डेब्यू करने से पहले पूनम ढिल्लों ने यश चोपड़ा के सामने रख दी थी ये शर्त, एक्ट्रेस के जन्मदिन पर जानें कुछ अनसुनी बातें
80 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों भले ही अब बड़े पर्दे पर न नजर आती हों, लेकिन आज भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है. पूनम आज यानी 18 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
![डेब्यू करने से पहले पूनम ढिल्लों ने यश चोपड़ा के सामने रख दी थी ये शर्त, एक्ट्रेस के जन्मदिन पर जानें कुछ अनसुनी बातें Poonam Dhillon Unknown Interesting Facts Know On Her Birthday, Read All Details Here डेब्यू करने से पहले पूनम ढिल्लों ने यश चोपड़ा के सामने रख दी थी ये शर्त, एक्ट्रेस के जन्मदिन पर जानें कुछ अनसुनी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/18/8638b4fa71edad7ff3d4e8ea4b725c88_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पूनम ढिल्लों की गिनती 80 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस में होती है. हर साल वो 18 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं. मालूम हो पूनम ढिल्लों ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. पूनम ढिल्लों का जन्म कानपुर में हुआ था, उनके पिता वायुसेना में एयरक्राफ्ट इंजीनियर थे. अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत पूनम ने महज 15 साल की उम्र में कर दिया था. साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म त्रिशूल में उन्हें अमिताभ बच्चन के संग काम करने का मौका मिला. दरअसल पूनम इतनी खूबसूरत थीं कि बिना वक्त गंवाए यश चोपड़ा ने उन्हें अपनी फिल्म के लिए ऑफर दे दिया. आइए पूनम के जन्मदिन पर जानते हैं, उनसे जुड़े कुछ मजेदार किस्से...
बचपन से ही पूनम ढिल्लों पढ़ाई में बहुत ही ज्यादा अच्छी थीं. उन्हें पढ़ाई में किसाी भी तरह की बाधा बिल्कुल भी पसंद नहीं थी. पूनम ने जब फिल्म इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा था, उससे पहले वो डॉक्टर बनना चाहती थीं. लेकिन कुछ और ही मंजूर था किस्मत को. स्कूल के दिनों में ही उन्हें यश चोपड़ा ने फिल्म का ऑफर दे दिया. ये भी कहा जाता है कि पूनम ने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था. हालांकि एक शर्त के साथ वो बाद में फिल्म में काम करने के लिए तैयार हुई थीं. पूनम ने मेकर्स के सामने ये शर्त रखी थी कि वो फिल्म की शूटिंग सिर्फ स्कूल की छुट्टियों में ही करेंगी.
पूनम ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले साल 1977 में मिस इंडिया यंग का खिताब अपने नाम कर लिया था. उसके बाद से एक्ट्रेस ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.उसके बाद से उन्हें कई फिल्मों के ऑफर आने लगे. पूनम ढिल्लों को आज भी सोनी महिवाल, ये वादा रहा और नूरी जैसी फिल्मों के लिए याद किया जाता है.एक्ट्रेस से जुड़ा एक और किस्सा काफी पॉपुलर हुआ था. एक फिल्म की शूटिंग के दौरान शशि कपूर को पूनम ढिल्लों को एक थप्पड़ मारना था.ऐसे में फिल्म के इस सीन में जान डालने के लिए उन्होंने एक्ट्रेस को बिना बताए सचमुच में थप्पड़ जड़ दिया.
हालांकि इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस से माफी भी मांग ली थी. फिल्मों के अलावा पूनम अपन शादीशुदा लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं. एक्ट्रेस ने फिल्म प्रोड्यूसर अशोक ठकेरिया से 1988 में शादी की थी. हालांकि उनकी ये शादी लंबे वक्त तक नहीं चल पाई, साल 1997 में दोनों का तलाक हो गया था. पूनम पति से तलाक लेने के बाद अपने बच्चों के संह अलग रहने लगी थीं.
ये भी पढ़ें:- मुंहबोली बेटी आलिया भट्ट की मेहंदी सेरेमनी में करण जौहर का हो गया था ऐसा हाल, लेना पड़ गया ट्रीटमेंट
ये भी पढ़ें:- R. Madhvan के बेटे वेदांत ने कर दिया कमाल, डेनिश ओपन स्वीमिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)