Poonam Sam Broken Marriage Controversy: अपने स्टाइल और सिजलिंग अवतार से सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में हैं. शादी के महज 2 हफ्ते बाद हनीमून पर पति के साथ उनकी मारपीट और उसके बाद उनकी गिरफ्तारी न्यूज हेडलाइंस में रही. अब एक्ट्रेस ने इस पूरे मामले पर बातचीत की है.


दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस पूनम पांडे ने सैम (Sam Bombay) से अलग होने पर अपनी बात रखते हुए बताया कि पति से अलग होने के बाद काफी समय वह सदमें में रहीं. उन्हें थेरेपिस्ट तक की जरूरत पड़ गई. वह कहती हैं. ‘मैं इस वक्त अच्छी हूं. मैं सैम के बारे में कोई बात नहीं करना चाहती. क्योंकि मैं इस वक्त हीलिंग प्रॉसेस में हूं. मैं इन दिनों थैरेपिस्ट के पास जा रही हूं.’ वहीं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने के बारे में पूनम ने कहा कि वह आने वाले पांच सालों में अब खुद को प्यार मोहब्बत से अलग रखना चाहती हैं.





उन्होंने कहा कि फिलहाल वह इन सबके बारे में सोचना नहीं चाहतीं. मालूम हो कि, सितंबर 2020 में पूनम पांडे ने अपने प्रेमी सैम बॉम्बे (Sam Bombay) से शादी की थी. हालांकि, शादी के 12 दिन बाद ही पूनम पांडे के पति को गोवा पुलिस ने एक्ट्रेस के साथ मारपीट, उत्पीड़न और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था.


पूनम का कहना था कि सैम ने हनीमून पीरियड के दौरान ही उनके साथ मारपीट करते हुए शारीरिक शोषण किया था. इसी के बाद एक्ट्रेस ने अपनी शादी खत्म करने की बात करते हुए कहा था कि 'अब मैं उसके पास दोबारा नहीं जाना चाहती. मुझे नहीं लगता कि किसी ऐसे व्यक्ति के पास लौटना एक समझदारी भरा फैसला है, जिसने बिना कुछ सोचे-समझे आपको जानवर की तरह पीटा है.


यह भी पढ़ें- Naga Samantha Divorce: सामंथा से अलग होकर खुश हैं नागा चैतन्य, बोले- सही फैसला था..


Baiju Bawra Movie: Sanjay Leela Bhansali की बैजू बावरा से Deepika Padukone और Ranbir Kapoor हुए एग्जिट, इन दो मेगास्टार्स की हुई एंट्री