Poonam Pandey Controversy: पूनम पांडे के फेक डेथ स्टंट के बाद फैंस से लेकर दिग्गज सेलेब्स तक एक्ट्रेस पर भड़कते दिखाई दे रहे हैं. सर्वाइकल कैंसर को लेकर अवेयरनेस फैलाने के नाम पर अपनी झूठी मौत की खबर फैलाने की हरकत पर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है. लोग इसे घटिया पब्लिसिटी स्टंट और भद्दा मजाक जैसा बता रहे हैं. इस बीच पूनम से अलग रह रहे उनके पति सैम बॉम्बे ने एक्ट्रेस का सपोर्ट किया है. 


सैम बॉम्बे ने कहा है कि पूनम को ऐसा करते देख वे खुश हैं. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए सैम बॉम्बे से जब पूनम की मौत की खबर पर उनका रिएक्शन पूछा गया. इस सवाल पर कि क्या वे ये खबर सुनकर हैरान थे, उन्होंने कहा- 'नहीं, मुझे खुशी है कि उसने ऐसा किया. वह जिंदा है. मेरे लिए यही काफी है. अल्हम्दुलिल्लाह.'


'वह सबसे बहादुर भारतीय महिला हैं...'
सैम ने आगे कहा, 'मुझे खुशी है कि वह अभी भी जिंदा हैं. उन्हें बहुत योगदान देना है. अगर कोई अपने फेम या इमेज की परवाह किए बिना किसी मुद्दे के बारे में अवेयरनेस फैलाता है, तो आइए उसकीन इज्जत करें. पूनम पांडे संतुष्ट हैं. वह सबसे बहादुर भारतीय महिला हैं. अब से कई साल बाद, उनका जश्न मनाया जाएगा.'


अब तक नहीं हुआ पूनम-सैम का तलाक?
सैम बॉम्बे ने इस दौरान खुलासा किया कि उनकी और पूनम की सेपरेशन जरूर हो गई है लेकिन अब तक उनका तलाक नहीं हुआ है. उन्होंने कहा- 'हमने अभी तक तलाक नहीं लिया है.' बता दें कि पूनम पांडे की मौत की खबर आने पर सैम बॉम्बे ने यकीन नहीं किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'मैं इसे पूरी तरह से प्रोसेस नहीं कर पाया हूं. यह बिल्कुल सच नहीं हो सकता है और मैं इस पर भरोसा नहीं करना चाहता.'


ये भी पढ़ें: किरण राव की 'लापता लेडीज' के लिए आमिर खान ने दिया था ऑडिशन, एक्स वाइफ ने रिजेक्ट कर दूसरे एक्टर को दे दिया रोल