Poonam Pandey Death: पूनम पांडे की मौत पर अब Ex हसबैंड सैम बॉम्बे ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'कुछ सही नहीं लग रहा है'
Poonam Pandey Death: पूनम पांडे की अचानक हुई मौत की खबर ने हर किसी को हैरान किया हुआ है. वहीं अब एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड सैम बॉम्बे ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि कुछ है जो ठीक नहीं लग रहा.
Poonam Pandey Death: 32 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर से पूनम पांडे के निधन की खबर बीते दिन आई थी. एक्ट्रेस की पीआरटीम ने उनके आईजी हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए पूनम की मौत की सूचना दी थी. हालांकि एक्ट्रेस का निधन कब और कहा हुआ? उनका शव कहां है? कब अंतिम संस्कार होना है? परिवार का कोई रिएक्शन क्यों नहीं आया है? ये सब कुछ ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब अभी तक नहीं मिले हैं..
ऐसे में एक्ट्रेस की मौत पर सस्पेंस बना हुआ है.इन सबके बीच अब पूनम के निधन के एक दिन बाद, उनके एक्स हसबैंड सैम बॉम्बे ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक नोट लिखा और कहा कि उनकी मौत की खबर सच नहीं हो सकती, और लोगों से "सवाल पूछने" की रिक्वेस्ट भी की है.
पूनम की मौत पर एक्स हसबैंड ने तोड़ी चुप्पी
पूनम के निधन की खबर के बाद सैम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पहला नोट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, "मैं इसे पूरी तरह से प्रोसेस नहीं कर पाया हूं. ये यकीनन सच नहीं हो सकता है. और मैं इस पर विश्वास नहीं करना चाहता. मैं अपने इमोशंस को जाहिर करूंगा और जल्द ही कुछ पोस्ट करूंगा. प्लीज पूनम के लिए प्रेयर करें."उन्होंने आगे कहा, "मैं सभी को उनकी संवेदनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं लेकिन मैं आपसे आकलन करने और सवाल पूछने की रिक्वेस्ट करूंगा. कुछ सही नहीं लग रहा है. "
View this post on Instagram
बता दें कि पूनम और सैम ने 2020 में शादी की थी हालांकि, एक्ट्रेस की शादी 10 दिन से ज्यादा नहीं टिक पाई थी. उन्होंने अपने पति सैम पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.
मुनव्वर फारूकी ने पूनम की मौत की जांच की मांग की
वहीं पूनम पांडे की मौत पर सस्पेंस बरकरार है. इन सबके बीच बिग बॉस 17 के विनर रहे मुनव्वर फारूकी ने पूनम पांडे की मौत की जांच करने की मांग की है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में एक पत्रकार से बातचीज के दौरान फारूकी ने पांडे की मौत पर दुख जताया और साथ ही ये भी कहा कि उन्हें लगता है कि कुछ गलत हो रहा है. मुनव्वर ने पूनम की मौत की उचित जांच की मांग की और उन्हें एक "अच्छे इंसान" के रूप में भी याद किया.
यह भी पढ़ें: OTT: फरवरी के इस वीकेंड OTT पर मिलेगी एंटरटेनमेंट की फुल डोज, बिल्कुल मिस ना करें ये लेटेस्ट मूवीज और सीरीज