Poonam Pandey Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की अचानक आई खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. पूनम की मौत की वजह सर्वाइकल कैंसर बताई जा रही है. उनकी पीआर टीम में एक्ट्रेस की मौत तो कंफर्म की है लेकिन पूनम की मौत कब और कहां हुई इन तमाम सवालों पर चुप्पी साधी हुई है.  ऐसे में एक्ट्रेस की मौत को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ है. 


इंस्टाग्राम से मिली पूनम पांडे की मौत की जानकारी
पूनम पांडे की मौत की खबर उनके इंस्टाग्राम पर उनकी टीम द्वारा की गई एक पोस्ट से मिली है. पोस्ट में लिखा गया है, " ये सुबह हमारे लिए मुश्किल है. आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर की वजह से अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है. उनके संपर्क आने वाला हर इंसान से वे बेहद प्यार से मिलीं. दुःख की इस घड़ी में, हम प्राइवेसी की रिक्वेस्ट करेंगे. हम उन्हें हमारे द्वारा शेयर की गई हर बात के लिए प्यार से याद करेंगे.”




पूनम पांडे की मौत पर सस्पेंस
पूनम पांडे की मौत की खबर को उनकी पीआर टीम ने कंफर्म किया है. हालांकि पीआर टीम ने इसके अलावा कोई और जानकारी नहीं दी है.



  • एक्ट्रेस की मौत कब हुई?

  • किस अस्पताल में आखिरी सांस ली?

  • कब होगा अंतिम संस्कार?

  • परिवार का रिएक्शन क्या है?


बहुत सारे ऐसे सवाल हैं जिन्हें लेकर टीम से लेकर परिवार तक, सभी ने चुप्पी साध रखी है. 


विश्व कैंसर दिवस से पहले आई है पूनम पांडे की मौत की खबर 


बता दें कि वर्ल्ड कैंसर डे से पहले पूनम पांडे की मौत की खबर आई है. इसने हर किसी को शॉक्ड कर दिया है.  दरअसल वर्ल्ड कैंसर डे 4 फरवरी को है. वहीं एक्ट्रेस की मौत से जुड़ी कोई और जानकारी ना मिलने से हर कोई परेशान है. 


मेल के जरिए पूनम पांडे की मौत की जानकारी


पूनम पांडे की मौत को लेकर एक मेल (रिलीज) कई लोगों मिला है, मगर इसमें मौत की खबर को सही बताने के अलावा किसी तरह की डीटेल्स नहीं हैं कि कब, कहां और किस अस्पताल में.




गौर करने वाली बात है कि इस रिलीज में कैंसर अवेरनेस की बात भी लिखी हुई है और 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस है.


दो दिन पहले तक शूटिंग कर रही थीं पूनम पांडे
फेमस डिजाइनर रोहित वर्मा की एक पोस्ट ने और ज्यादा सरप्राइज कर दिया है. दरअसल उन्होंने अपने‌  पोस्ट के ज़रिए बताया है कि दो दिन पहले ही मुंबई में उन्होंने पूनम पांडे के साथ शूट किया था. उन्हें भी यकीन नहीं आ रहा है कि पूनम पांडे अब इस दुनिया में नहीं हैं.



एबीपी न्यूज़ से रोहित वर्मा ने कहा कि दो दिन पहले शूटिंग के दौरान पूनम पांडे बिल्कुल चुस्त-दुरुस्त नज़र आ रही थीं और लग नहीं रहा था कि उन्हें कैंसर है. रोहित ने बताया कि उन्हें भी ये जानकारी टीम की ओर से दी गयी है कि वो अपने होमटाउन कानपुर गयीं हुईं थीं और वहीं पर उनकी मौत हुई है.






विवादों में रहीं पूनम
बता दें कि कानपुर में जन्मी पूनम ने भारतीय क्रिकेट टीम के 2011 क्रिकेट विश्व कप जीतने पर सारे कपड़े उतारने के अपने बयान से काफी सुर्खियां बटोरी थी. हालांकि एक्ट्रेस ने अपना वादा पूरा नहीं किया था लेकिन वे विवादों में आ गई थीं. 


पूनम के अभिनय करियर की शुरुआत 2013 में विवादास्पद फिल्म 'नशा' से हुई थी. वह 'मालिनी एंड कंपनी' में भी नजर आई थीं और 'कर्म की यात्रा' में भी उन्होंने काम किया था. हालांकि उनका फिल्मी करियर मेनस्ट्रीम की ऊंचाइयों तक नहीं पहुंच सका, लेकिन वह अपनी बोल्ड चॉइस के लिए सुर्खियों में रहीं.


ये भी पढ़ें:-Tammannaah Bhatia संग शादी के प्लान पर Vijay Varma ने किया रिएक्ट, दिया ये मजेदार जवाब