(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Poonam Pandey को मौत की फर्जी खबर उड़ाना पड़ा महंगा, 100 करोड़ की मानहानि का केस हुआ दर्ज
Poonam Pandey: पूनम पांडे को अपनी मौत की फर्जी खबर उड़ाना अब काफी भारी पड़ गया है. एक्ट्रेस और उनके पूर्व पति सैम बॉम्बे के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया है.
Poonam Pandey Defamation Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे ने हाल ही में सर्वाइकल कैंसर से अपनी मौत की झूठी खबर फैलाकर खूब चर्चा बटोरी थी. एक्ट्रेस को उनके इस बेहद खराब पब्लिसिटी स्टंट के लिए काफी ट्रोल भी किया गया था. हालांकि एक्ट्रेस ने सफाई दी थी कि उन्होंने अपनी मौत की फर्जी खबर सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए उडवाई थी.लेकिन अब पूनम पांडे और उनके पति सैम बॉम्बे अपनी इस करतूत के लिए मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस और उनके पति पर मानहानि का केस दर्ज किया गया है.
पूनम पांडे के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज
पूनम पांडे द्वारा अपनी मौत की झूठी कहानी रचने के कुछ दिनों बाद एक्ट्रेस और उनके पूर्व पति सैम बॉम्बे के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक मामला फैजान अंसारी ने दायर किया है. उन्होंने पूनम पांडे पर अपनी मौत का नाटक करके कैंसर की गंभीरता का मजाक बनाने और लाखों लोगों की भावनाओं और विश्वास के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया. उन्होंने कथित तौर पर अधिकारियों से पांडे और उनके पूर्व पति को गिरफ्तार करने की भी अपील की है.
पूनम पांडे ने सबसे पहले इंस्टा पर शेयर की थी फर्जी मौत की खबर
बता दें कि पूनम पांडे ने अपनी 'मौत' की फर्जी खबर की अनाउंसमेंट 2 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की गई क पोस्ट के जरिए कराई थी. पोस्ट में लिखा गया था, "यह सुबह हमारे लिए कठिन है. आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है.वे सभी से खुशी से मिलती थीं. दुख की इस घड़ी में, हम गोपनीयता का अनुरोध करेंगे, जबकि हम उसे हमारे द्वारा साझा की गई हर बात के लिए प्यार से याद करते हैं. ”
View this post on Instagram
पूनम ने वीडियो शेयर कर खुद के जिंदा होने का किया था खुलासा
हालांकि, एक दिन बाद एक्ट्रेस ने एक वीडियो स्टेटमेंट जारी कर खुलासा किया कि वह जिंदा हैं. उन्होंने तर्क दिया कि उनकी मौत की खबर का मकसद सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता पैदा करना था. हालांकि एक्ट्रेस का ये पब्लिसिटी स्टंट हर किसी को पसंद नहीं आया और कंगना रनौत और करण कुंद्रा सहित कई मशहूर हस्तियों ने एक्ट्रेस पर निशाना साधा.
View this post on Instagram
बाद में, ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भी अभिनेत्री-मॉडल के खिलाफ एफआईआर की मांग करते हुए कहा कि उनकी हरकतें "बेहद गलत" और "अस्वीकार्य" थीं. सिनेमा संस्था ने न केवल पूनम बल्कि उनके मैनेजर के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंने प्रचार स्टंट की निंदा की और तर्क दिया कि "फिल्म उद्योग में कोई भी इस स्तर तक नहीं गिर सकता."
ये भी पढ़ें: Dunki OTT Release: क्या 'डंकी' इस वैलेंटाइन डे पर OTT पर हो रही है रिलीज? वीडियो शेयर कर SRK बोले- 'सरप्राइज है'