पूनम पांडे की ऐसी तस्वीरें, जिन्हें देखकर याद आ जाएगी 'नशा' की 'हॉट टीचर'
उन्होंने इसके लिए BCCI को चिट्ठी भी लिखी थी. लेकिन BCCI ने उनकी इस बात को खारिज कर दिया और ऐसी कोई इजाजत नहीं दी. (Photo: ipoonampandey)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह साल 2011 की बात है जब पूनम ने कहा था कि अगर भारत वर्ल्ड कप जीत जाता है तो वह स्ट्रिप करेंगी. (Photo: ipoonampandey)
पूनम ने इंडियन क्रिकेट टीम को लेकर एक ऐलान किया था. (Photo: ipoonampandey)
स्ट्रिप क्वीन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर पूनम पहली बार अपने एक विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में आई थीं. (Photo: ipoonampandey)
अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकीं पूनम पांडेय आज यानी 11 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. (Photo: ipoonampandey)
लेकिन गूगल ने कुछ ही घंटों में इसे रिजेक्ट कर दिया और गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया. इस ऐप का नाम पांडेय ऐप था. (Photo: ipoonampandey)
पूनम ने साल 2017 में अपनी एक ऐप लॉन्च की थी. (Photo: ipoonampandey)
इसके बाद पूनम अपनी पॉपुलैरिटी के दम पर रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी-4' तक पहुंच गईं. (Photo: ipoonampandey)
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी पूनम को कुथ खास सफलता हाथ नहीं लग पाई. (Photo: ipoonampandey)
इसके साथ ही आपको बता दें कि पूनम साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना हाथ आजमा चुकी हैं. (Photo: ipoonampandey)
फिल्म में पूनम मे जमकर बोल्ड सीन दिए थे. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी. (Photo: ipoonampandey)
इस फिल्म में पूनम ने एक ऐसी टीचर का रोल निभाया था जिससे एक टीनएज लड़के को प्यार हो जाता है. (Photo: ipoonampandey)
साल 2013 में पूनम पांडे की 'नशा' नाम की एक फिल्म रिलीज हुई थी. (Photo: ipoonampandey)
ऐसे में हम आपको लिए लाए हैं उनकी कुछ हॉट तस्वीरें जिन्हें देखना फैंस काफी पसंद करते हैं. (Photo: ipoonampandey)
सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड लुक को लेकर तारीफें बटोरने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल पूनम पांडे आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. (Photo: ipoonampandey)