कंगना रनौत के शो लॉक अप का कई कॉन्ट्रोवर्शियल सेलिब्रिटीज हिस्सा बने हैं. शो में वह कभी लड़ते हुए नजर आते हैं तो कभी इमोशनल होकर अपनी कहानी बताते हुए नजर आते हैं. कंगना के शो का पूनम पांडे भी हिस्सा बनी हैं. पूनम शो में अपने बयानों की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. हाल ही में पूनम ने नॉमिनेशन से बचने के लिए कैमरा के सामने फैंस को एक वादा किया था. जजमेंट डे पर कंगना ने बताया है कि पूनम को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं जिसे सुनने के बाद हर कोई चौंक गया था. अब पूनम इस हफ्ते नॉमिनेशन से बच गई हैं तो उन्होंने फैंस से किया वादा पूरा कर दिया है.


शो में पूनम कैमरा के सामने टॉपलेस हुईं.  जजमेंट वाले दिन, पूनम सभी एलिमिनेट होने से बच गई. सभी को लगा कि वह अपना वादा पूरा नहीं करेंगी, लेकिन जब जेल में कोई कैदी मौजूद नहीं था तो उन्होंने अपनी टी-शर्ट उतार दी.






पूनम ने कहा कि मैंने टॉपलैस होने का अपना वादा निभाया और मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकती, क्योंकि यह शो हर उम्र के लोग देखते हैं और मैं ऐसा कुछ नहीं करना चाहती जिससे मेरी और शो की प्रतिष्ठा पर आंच आए.


पिछले हफ्ते, जबकि वह नॉमिनेटिड हुई थीं तो काफी परेशान थीं. जिसके बाद उन्होंने कैमरे के सामने जाकर अपने प्रशंसकों से उन्हें बचाने का अनुरोध किया, और वादा किया कि अगर वह बच गई तो वह कैमरे के सामने अपनी टी-शर्ट उतारेंगी.


आपको बता दें पूनम को सबसे ज्यादा वोट मिलने के बाद पायल रोहतगी चौंक गई थीं. उन्होंने कैमरे के सामने कहा था कि संग्राम सिंह, मैं एक हफ्ते से वोटिंग के लिए बोल रही हूं पर तेरे से वोटिंग नहीं हो पा रही है. मुझे पता है तेरे फॉलोअर्स सच्चे हैं और पूनम को सबसे ज्यादा वोट कैसे मिल सकते हैं. ये नैरेटिव चाहते हैं ये इनको पसंद है ये नैरेटिव.


ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर – आलिया भट्ट वेडिंगः 13 अप्रैल से शुरू हो जाएंगीं रस्में, इस डिजाइनर के कपड़े पहनेगी होने वाली दुल्हन!


एसएस राजामौली ने 'आरआरआर' की सक्सेस पार्टी में 'नाटू नाटू' गाने पर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल