Poonam Pandey Passed Away: पूनम पांडे के निधन पर कंगना रनौत ने जताया दुख, इन स्टार्स ने भी दी एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि
Poonam Pandey Death: पूनम पांडे ने 32 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्ट्रेस के निधन की खबर से हर किसी को गहरा सदमा लगा है. पूनम के निधन पर कंगना से लेकर करण कुंद्रा ने दुख जताया है.
![Poonam Pandey Passed Away: पूनम पांडे के निधन पर कंगना रनौत ने जताया दुख, इन स्टार्स ने भी दी एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि Poonam Pandey Passed Away Kangana Ranaut To Mandana Karimi Mourns actress death Poonam Pandey Passed Away: पूनम पांडे के निधन पर कंगना रनौत ने जताया दुख, इन स्टार्स ने भी दी एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/02/f8468fbbf126ba3f72d870847be869461706868904837895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Poonam Pandey Passed Away : बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस पूनम पांडे ने 32 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस की मौत सर्वाइकल केंसर की वजह से हुई है. पूनम के यूं अचानक चले जाने से उनके फैंस और परिवार को तगड़ा झटका लगा है. हर किसी के लिए इस खबर पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है. लेकिन एक्ट्रेस की पीआर टीम ने इस बात को कंफर्म किया है. पूनम के निधन पर अब कंगना रनौत ने दुख जताया है.
पूनम की मौत से शॉक में हैं कंगना
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पूनम की एक न्यूज पोस्ट करके लिखा है कि- एक यंग वुमन को कैंसर की वजह से खोना बहुत दुखद है. ओम शांति. बता दें कि, कंगना ने पूनम के साथ रियलिटी शो लॉकअप में काम किया था. पूनम शो की कंटेस्टेंट थी तो वहीं कंगना ने शो को होस्ट किया था. शो में कंगना अक्सर पूनम के साथ हंसी मजाक करती नजर आती थीं.
मंदना करीमी ने यूं जताया दुख
बता दें कि, इसी शो में नजर आईं मंदना करीमी ने भी पूनम के यूं चले जाने पर अपना दुख व्यक्त किया है. उन्होंने पूनम के निधन के बाद पिंकविला से बातचीत की है. इस बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि- जिंदगी बहुत छोटी है और हम सब जानते हैं कि एक दिन हम सभी को जाना है. लेकिन ऐसी यंग लड़की के लिए इस तरह के खबर सुनना वाकई शॉकिंग है. मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती. पूनम का यूं चले जाना शॉकिंग है. मैं बस इतना ही कह सकती हूं.
पूनम के निधन की खबर पर टूटे शिवम शर्मा
इसके अलावा लॉकअप कंटेस्टेंट शिवम शर्मा ने भी पूनम के निधन पर शौक व्यक्त किया है. पिंकविला से बातचीत के दौरान एक्टर काफी घबराए और कांपते नजर आए. शिवम ने कहा कि- मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है. मुझे लगता है कि उसका अकाउंट हैक हो गया है. शिवम ने तो यहां तक कहा कि वो कुछ भी बोलने से पहले एक बार इस खबर खुद कंफर्म करना चाहते हैं. एक्टर ने कहा कि वो चाहते हैं कि ये न्यूज फेक हो.
हालांकि, खबर को कंफर्म करने के बाद शिवम ने कहा कि- हमने एक दूसरे के साथ काफी समय बिताया है और अब वो सारे पल मेरी आंखो के सामने आ रहे हैं. मेरे लिए ये अभी भी काफी शॉकिंग है. मैंने कभी नहीं सुना कि कोई कैंसर की वजह से मर गया हो.
राखी सावंत ने भी पूनम पांडे को श्रृद्धांजलि दी है. उन्होंने अपने इंस्टग्राम पर एक्ट्रेस की एक वीडियो पोस्ट की है. इसके साथ राखी ने लिखा है कि- 'आई लव यू पूनम...रेस्ट इन पीस'
View this post on Instagram
इसके अलावा शो लॉकअप में जेलर बने करण कंद्रा ने भी पूनम के निधन पर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में एक्टर ने लिखा- मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा कि हमने पूनम को खो दिया. मैं तो लंबे समय से सदमे हूं. वो बहुत जल्दी चली गई. मैं आशा करता हूं कि उसकी फैमिली और लव वन्स ठीक हों.
यह भी पढ़ें: सिर्फ 10 दिन ही चल पाई थी इस मशहूर एक्ट्रेस की शादी, हनीमून पर हुई मारपीट, पति को भिजवा दिया था जेल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)