झूठी मौत की खबर फैलाने पर अब Poonam Pandey की एजेंसी ने जारी किया माफीनामा, लिखा-'उनकी मां भी कैंसर से लड़ी हैं'
Poonam Pandey: सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस के नाम पर मौत की झूठी खबर फैलने पर पूनम पांडे काफी ट्रोल हो रही हैं. वहीं अब एक्ट्रेस की टीम ने इस पूरे मामले पर सोशल मीडिया पर माफी मांगी है.
Poonam Pandey Fake Death News: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने हाल ही में अपनी झूठी मौत की खबर फैलाकर हर किसी को हैरान कर दिया था. एक्ट्रेस ने बाद में एक वीडियो शेयर कर बताया कि उन्होंने ऐसा सर्वाइकल कैंसर अवेयनेस के लिए किया था. वहीं हर कोई एक्ट्रेस की इस करतूत की कड़ी निंदा कर रहा है. ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने एक्ट्रेस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की भी है. इस बीच अब एक्ट्रेस की एजेंसी श्बांग ने सोशल मीडिया एक पोस्ट शेयर कर इस पूरे मामले पर माफी मांगी है.
पूनम पांडे की एजेंसी ने मांगी माफी
पूनम पांडे की एजेंसी श्बांग ने पिछले हफ्ते एक्ट्रेस की मौत के पब्लिसिटी स्टंट के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सार्वजनिक माफी मांगी है. एजेंसी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट मे माफी मांगते हुए लिखा है, "हां, हम हाउटरफ्लाई के सहयोग से सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए पूनम पांडे की पहल में शामिल थे.
शुरुआत करने के लिए, हम दिल से माफ़ी मांगना चाहेंगे – खासतौर पर उन लोगों से जो अपने डियर वन के किसी भी प्रकार के कैंसर की कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं' पोस्ट में आगे लिखा गया है, “ हमारे एक्शन एक सिंगुलर मिशन द्वारा ड्राइवन थे - सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना. 2022 में, भारत में 123,907 सर्वाइकल कैंसर के मामले और 77,348 मौतें दर्ज की गईं. स्तन कैंसर के बाद, सर्वाइकल कैंसर भारत में मिडिल एज ग्रुप की महिलाओं को प्रभावित करने वाली दूसरी सबसे ज्यादा घातक बीमारी है. “
View this post on Instagram
एजेंसी ने पूनम के एक्शन को ठहराया जायज
एजेंसी ने आगे कहा, "आप में से बहुत से लोग अनजान हो सकते हैं लेकिन पूनम की अपनी मां ने बहादुरी से कैंसर से लड़ाई लड़ी है. इतने करीबी के पर्सनल लाइफ में इस तरह की बीमारी से लड़ने की चुनौतियों से गुजरने के बाद, वह रोकथाम के महत्व और जागरूकता की गंभीरता को समझती हैं, खासकर जब एक टीका अवेलेबल है."
पूनम पांडे ने कैंसर अवेयरनेस के नाम पर फैलाई थी मौत की झूठी खबर
बता दें, पूनम पांडे की टीम ने शुक्रवार (2 फरवरी) को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अनाउंसमेंट की थी कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से एक्ट्रेस का निधन हो गया है. शुक्रवार को उनके इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट में लिखा था, "आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने अपनी प्यारी पूनम को सर्वाइकल कैंसर के कारण खो दिया है. उनके संपर्क में आने वाले हर इंसान से वे बहुत प्यार से मिलती थी. इस दुख के समय में, हम प्राइवेसी की रिक्वेस्ट करेंगे "
हालांकि, अगले दिन पूनम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर खुलासा किया कि वह जिंदा है. उन्होंने लिखा, "मैं आप सभी के साथ कुछ अहम बाते शेयर कर रही हूं – मैं जिंदा हूं सर्वाइकल कैंसर ने मुझे नहीं मारा, लेकिन दुखद है कि इसने हजारों महिलाओं की जान ले ली है, जो इस बारे में ज्ञान की कमी की वजह से कैसे इससे निपटा जाए अपनी जान गंवा चुकी हैं.आइए मिलकर इस बीमारी के विनाशकारी प्रभाव को खत्म करने की कोशिश करें.” हालांकि उन्हें अब इसके लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है.