फर्जी डेथ स्टंट पर खुलकर बोलीं पूनम पांडे, 'मेरा मकसद कुछ और था, लेकिन लोगों ने...'
Poonam Pandey on Fake Death Stunt: पूनम पांडे ने एक बार फिर फेक डेथ स्टंट को लेकर सफाई दी है. एक्ट्रेस ने कहा है कि उन्होंने लोगों की मदद करने के लिए ऐसा किया लेकिन लोगों ने इससे पैसे कमाए.
Poonam Pandey on Fake Death Stunt: 2 फरवरी को पूनम पांडे के निधन की खबर उनके ही इंस्टाग्राम हैंडल से सामने आई. जिसके बाद पूनम पांडे काफी ट्रेंड में रहीं. 24 घंटों के बाद पूनम पांडे ने वीडियो शेयर किया और बताया कि उन्होंने ये सब सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरुकता बढ़ाने के लिए किया था.
पूनम पांडे अपने फेक डेथ स्टंट को लेकर कई बार सफाई दे चुकी हैं. लेकिन लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया और आज भी उनको लेकर तंज कस देते हैं. पूनम पांडे ने ऐसा क्यों किया उन्होंने कई बार बताया और एक बार फिर उन्होंने एक पोस्ट किया है.
'फेक डेथ स्टंट' पर फिर बोलीं पूनम पांडे
अपने रिसेंट पोस्ट में पूनम पांडे ने एक बार फिर एक लंबा नोट लिखा है. इसके साथ ही कैप्शन में हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी बनाई है. इस पोस्ट में पूनम ने लिखा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं खुश हूं कि बहुत से लोगों को मेरे ऐसा करने से फायदा हुआ और लोगों ने सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरुकता फैलाई. जो मैं असल में करना चाहती थी.'
View this post on Instagram
फेक डेथ स्टंट का लोगों ने किया गलत इस्तेमाल
पूनम ने इस पोस्ट में आगे लिखा, 'लेकिन मुझे इस बात से दुख हुआ कि कुछ लोगों ने इसका फाइनेंशियली फायदा उठाया और मुझे इस बहाने से आगे बढ़ाया गया, लेकिन मैं हमेशा इसके साथ खड़ी रहूंगी. अब और हमेशा अपना सपोर्ट देना जारी रखूंगी. बाकी आप सभी को जांच करनी है कि इसे कमर्शियल किसने बनाया.'
स्टंट पर ट्रोल हुई थीं एक्ट्रेस
पूनम पांडे पूनम पांडे ने दावा किया है कि उनकी इस खबर के बाद स्टेकहोल्डर्स ने उनकी टीम को लीगल नोटिस भेजा. बता दें कि पूनम पांडे के निधन की खबर जैसे ही आई वो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. कई बड़े सितारों ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे दी. बाद में जब उनके जिंदा होने का वीडियो सामने आया तो वो जमकर ट्रोल भी हुईं.
यह भी पढ़ें: Annu Kapoor Birthday Special: अन्नू कपूर की वजह इस एक्टर को मिली थी कम फीस, बोनी कपूर ने कर दिया था हंगामा