Liam Payne Death: हॉलीवुड के स्टार सिंगर और बॉयबैंड वन डायरेक्शन के पूर्व सदस्य लियाम पायने का निधन हो गया है. उनकी अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में  कथित तौर पर एक होटल के कमरे की खिड़की से गिरने के बाद मौत हो गई. सिंगर सिर्फ 31 साल के थे. वहीं सिंगर के अचानक निधन से फैंस सदमे में हैं.


पुलिस ने क्या कहा?
वहीं ब्यूनस आयर्स पुलिस ने एक बयान में कहा कि लियाम अर्जेंटीना की राजधानी के ट्रेंडी पलेर्मो इलाके में कासा सुर होटल की तीसरी मंजिल से गिर गये थे और उन्हें काफी गंभीर चोटें आईं थीं. बयान में कहा गया कि डॉक्टरों ने मौके पर ही उनकी मौत की पुष्टि कर दी थी.


पुलिस ने कहा कि उन्हें कैपिटल के हरे-भरे इलाके पलेर्मो के होटल से ड्रग्स और शराब के नशे में चूर एक शख्स को लेकर कॉल आई थी. बयान में कहा गया है कि होटल मैनेजर ने बताया कि उसने होटल के पीछे से तेज आवाज सुनी और जब पुलिस वहां पहुंची तो उन्होंने पाया कि एक आदमी अपने कमरे की बालकनी से गिरा हुआ है. इमरजेंसी वर्कर्स ने 31 साल के ब्रिटिश सिंगर की मौत कंफर्म की.


एमटीवी ने पोस्ट कर सिंगर की मौत पर जताया दुख
सिंगर की मौत पर दुख जाहिर करते हुए एमटीवी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, "आज लियाम पायने के दुखद निधन के बारे में जानकर हमें गहरा दुख हुआ है. इस कठिन समय के दौरान, हमारे दिल उनके परिवार, प्रियजनों और प्रशंसकों के साथ हैं." कमेंट  के लिए न तो पायने के रिकॉर्ड लेबल रिपब्लिक रिकॉर्ड्स और न ही इसके मालिक यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप से तुरंत संपर्क किया जा सका.


 






पॉप बैंड वन डायरेक्शन से पायने को मिला था ग्लोबल फेम
बता दें  कि हैरी स्टाइल्स, ज़ैन मलिक, नियाल होरान और लुई टॉमलिंसन के साथ, पॉप बैंड वन डायरेक्शन के सदस्य के तौर पर पायने को ग्लोबल फेम मिला था. ये बैंड साल 2010 में एक्स फैक्टर के दौरान बनाया गया था. हालांकि 2016 में ये बैंड टूट गया था और इसके सभी मेबर्स अलग हो गए थे.  


ये भी पढ़ें- भाई की शादी या फिर बॉलीवुड फिल्म नहीं, इस कारण से इंडिया आई हैं Priyanka Chopra