मुंबई: 80 और 90 के दशक में अपने निगेटिव किरदारों को लेकर मशहूर हुए अभिनेता महेश आनंद का आज निधन हो गया. वो 57 साल के थे. महेश आखिरी बार गोविंदा स्टारर फिल्म ‘रंगीला राजा’ में नज़र आए थे. उनकी ये फिल्म इसी साल 18 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. महेश के निधन की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है.


खबरों के मुताबिक उनका मृत शरीर पोस्टमार्टम के लिए कूपर हॉस्पिटल में रखा गया है. आपको बता दें कि महेश विलेन के किरदारों को निभाने के बाद काफी मशहूर हुए थे. उन्हें कुरुक्षेत्र, कूली नंबर वन, शहंशाह, स्वर्ग, थानेदार, आया तूफान और प्यार किया नहीं जाता जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.


ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की बायोपिक ‘My Name Is RaGa’ का टीज़र रिलीज़, फेलियर से लेकर कामयाबी तक को दिखाएगी फिल्म



महेश आनंद ने बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया है, जिनमें गोविंदा, सनी देओल, संजय दत्त, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र जैसे कलाकार शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: Saand Ki Aankh: दुनिया की सबसे बुज़ुर्ग निशानेबाज़ों की भूमिका निभाएंगी तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर


खबरों की मानें तो महेश आनंद मुंबई के वर्सोवा में अपने घर पर अकेले ही रहा करते थे. पीपिंग मून डॉट कॉम ने जब उनकी पूर्व पत्नी उषा बचानी से महेश के अचानक हुए निधन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वो इस खबर से अंजान हैं. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि उनका निधन हो गया है. हम साल 2002 से एक दूसरे के संपर्क में नहीं हैं.”