Bollywood Song On Janmashtami 2022: पूरा देश इन दिनों त्योहारों में रंग में रंगा हुआ है. हाल ही में रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया तो अब जन्माष्टमी (Janmashtami) का त्योहार भी आ गया है. इस दिन लड्डू गोपाल के जन्म के साथ धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है. बॉलीवुड में भी इस त्योहार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. अब कोई भी त्योहार बिना गानों के तो फीका ही हो जाता है. तो इस जन्माष्टमी हम बताते हैं आपको राधा-कृष्ण के ये 5 पॉपुलर बॉलीवुड गाने (Bollywood Janmashtami Song) जो आपके जन्माष्टमी के जश्न को दोगुना कर देंगे. 


साल 2001 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'लगान' को भला कौन भूल सकता है. लगान मूवी का गाना 'राधा कैसे न जले' आज भी लोग गुनगुनाते हुए मिल जाते हैं. लता मंगेशकर और उदित नारायण की आवाज में गाया ये गाना 'राधा कैसे न जले' जन्माष्टमी पर आपके प्लेलिस्ट के लिए बेस्ट सॉन्ग है.



विवेक ओबरॉय और ईशा शरवानी का गाना 'वो किसना है' भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के लिए बेस्ट सॉन्ग है. ये गाना आपके जन्माष्टमी के दिन को खास बना देगा.



फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का सॉन्ग 'मोहे रंग दे लाल' दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया है. पंडित बिरजू महाराज और श्रेया घोषाल की आवाज में गाया गया ये गाना लोगों को खूब पसंद किया गया है.



आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का 'राधे राधे' सॉन्ग जन्माष्टमी प्लेलिस्ट के लिए बेस्ट है, जो हर किसी को भी थिरकने को मजबूर कर सकता है.


 



फिल्म ‘हम साथ-साथ’ का ‘मैया यशोदा’ गाना भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. गाने में करिश्मा कपूर, सोनाली बेंद्र और तबू ने एक्टिंग की है. 



बता दें कि इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 18 अगस्त को सेलिब्रेट किया जा रहा है. हालांकि 18 और 19 अगस्त को लेकर लोगों के बीच संशय बना हुआ है.


ये भी पढ़ें:


Taapsee Pannu On Her Career: स्टार बनना चाहती हैं तापसी पन्नू, कहा- 'अनुराग कश्यप ने कहा इसके लिए रोहित शेट्टी के साथ करो काम..'


सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी करना चाहती हैं Kiara Advani? एक्ट्रेस ने दिया कुछ ऐसा जवाब