वह टीवी एक्टर जिसकी दो फिल्में शुरू होने से पहले ही हुईं बंद, फिर ऐसे बने एक्शन स्टार
Lakshya Whose First Two Films Got Shelved: हाल ही में एक टीवी स्टार की जबरदस्त फिल्म में एंट्री हुई है, जिसके जरिए वह धमाल मचा रहे हैं. हालांकि उनको यह सफलता पाने के लिए कई साल का सफर करना पड़ा.
Lakshya Whose First Two Films Got Shelved: कहते हैं कि बॉलीवुड में काम पाना इतना आसान नहीं होता है, इसके लिए आपको जमीन-आसमान एक कर देना होता है, तब जाकर कहीं सफलता हाथ लग पाती है. और ऐसा कोई जरूरी नहीं है कि अगर आप टीवी से बॉलीवुड में सफल होने का सपना लेकर गए हैं तो जाते ही आपके पास एक के बाद एक फिल्मों की लाइन लग जाएगी और नोटों की बरसात होने लगेगी. कुछ ऐसा ही टीवी के एक अभिनेता के साथ देखने को मिला, जब वह बॉलीवुड में गए. बी-टाउन में जाते ही उनकी दो फिल्में डिब्बाबंद हो गईं. काम की तलाश में आत्मविश्वास खो रहे यह अभिनेता फिर एक्शन स्टार बन गए.
‘किल’ के जरिए किल कर रहे स्टार
यहां हम जिस स्टार की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि टीवी शो ‘पोरस’ में नजर आने वाले अभिनेता लक्ष्य हैं, जो कि अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘किल’ में जबरदस्त एक्शन के जरिए किल कर रहे हैं. अभिनेता ‘अधूरी कहानी हमारी’, ‘परदेस में है मेरा दिल’ और ‘प्यार तूने क्या किया’ जैसे लोकप्रिय शो के जरिए भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं. फिलहाल वह अपनी लोकप्रिय फिल्म ‘किल’ के जरिए शोहरत बटोरने में बिजी हैं. लक्ष्य की फिल्म ‘किल’ को ‘भारत की सबसे हिंसक फिल्म’ के रूप में गिना जा रहा है.
View this post on Instagram
दोनों फिल्में हुईं डिब्बाबंद
लक्ष्य की किल को ‘कल्कि 2898 एडी’ और ‘इंडियन 2’ के साथ जबरदस्त टक्कर मिल रही है, फिर भी यह फिल्म सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है. किल से पहले अभिनेता दो फिल्में ‘दोस्ताना 2’ और ‘बेधड़क’ में नजर आने वाले थे, लेकिन दोनों की फिल्में ठंडे बस्ते में चली गईं. ‘दोस्ताना 2’ की घोषणा 2019 में की गई थी, जिसमें लक्ष्य लालवानी के साथ कार्तिक आर्यन और जान्हवी कपूर थे. कुछ कारणों के चलते धर्मा प्रोडक्शन ने इस फिल्म को बंद कर दिया था. वहीं 2022 में लक्ष्य और शनाया कपूर के साथ बेधड़क की घोषणा की गई थी. हालांकि यह रोमांटिक-कॉमेडी भी डिब्बाबंद हो गई.
मैं आत्मविश्वास खो रहा था
‘किल’ की सफलता के बाद लक्ष्य को राहत मिली है और इस फिल्म से उनके बॉलीवुड डेब्यू को सराहा जा रहा है. हाल ही में एक इंटरव्यू में लक्ष्य ने अपने करियर की शुरुआत में मिली दो असफलताओं पर बात की है. शोशा से बात करते हुए लक्ष्य ने खुलासा किया कि उनका आत्मविश्वास गिर रहा था. उन्होंने कहा, ‘मेरी पहली फिल्म बंद हो गई, दूसरी भी नहीं चली. ऐसे में मैं एक अभिनेता और इंसान के तौर पर अपना आत्मविश्वास खोता जा रहा था. मेरा मनोबल डगमगा रहा था और मैंने हार मान ली थी. मैं खुद से लगातार पूछ रहा था कि आगे क्या होने वाला और इस चीज ने मुझे बहुत प्रभावित किया’.
एक फिल्म की सख्त जरूरत थी
लक्ष्य ने आगे कहा, ‘मुझे एक फिल्म की सख्त जरूरत थी. मैं सुनता रहा कि मैं अपनी फिल्म की शुरुआत करूंगा, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा था. मुझे नहीं पता था कि चीजें सफल होंगी या नहीं. धर्मा में जगह बनाने में मुझे सात साल लग गए. ऐसे में मैंने सीखा कि आपको कड़ी मेहनत करते रहना है और धैर्य रखना है, जमीन से जुड़े रहना है’.
यह भी पढ़ें: कभी 500 रुपये लेकर आए थे मुंबई, आज भोजपुरी सिनेमा के अमिताभ बच्चन कहे जाते हैं ये एक्टर