नई दिल्ली: ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर हिमेश रेशमिया अपनी वाइफ कोमल से तलाक लेने के बाद लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड  सोनिया कपूर से शादी रचाने वाले हैं.


बता दें कि कि हिमेश रेशमिया और कोमल ने अपने 22 साल के वैवाहिक जीवन को खत्म करते हुए दो दिन पहले ही तलाक ले लिया. दोनों ने पिछले साल तलाक के लिए आवेदन किया था और बांद्रा परिवार विवाद अदालत ने बीते मंगलवार शाम आधिकारिक रूप से तलाक की मंजूरी दे दी.



यहां आपको बता दें कि हिमेश और कोमल के तलाक की अर्जी दाखिल किये जाने के बाद से इस तरह की अटकलें थीं कि टेलीविजन अभिनेत्री सोनिया कपूर से हिमेश की नजदीकी की वजह से यह नौबत आई है. हालांकि कोमल ने कहा कि वे विचारों के मुद्दे पर अलग हुऐ हैं और इसमें सोनिया का कोई लेनादेना नहीं है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब कोमल से तलाक के बाद हिमेश जल्द ही सोनिया से शादी रचा लेंगे.


कौन हैं सोनिया कपूर-


सोनिया 'किट्टी पार्टी', 'सती', 'रिमिक्स', 'एस बॉस' और 'कैसा ये प्यार है' जैसे कई टीवी सीरियल में नज़र आ चुकी हैं. 2006 से ही सोनिया और हिमेश एक दसूरे के साथ हैं. अब कोमल से तलाक के बाद हिमेश सोनिया के साथ सेटल होना चाहते हैं.


तलाक के बाद बोले हिमेश- मैं हमेशा कोमल के परिवार का हिस्सा रहूंगा


तलाक के बाद हिमेश ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘‘कई बार जिंदगी में आपसी सम्मान सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है और अपने रिश्ते को उचित सम्मान देते हुए मैंने और कोमल ने परस्पर सहमति से पति और पत्नी के रिश्ते से कानूनन अलग होने का फैसला किया है.’’



उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बीच इस फैसले से जो कुछ भी हो, कोई समस्या नहीं है. परिवार के सभी सदस्य हमारे फैसले का सम्मान करते हैं. कोमल हमारे परिवार का हिस्सा है और रहेगी और मैं हमेशा उनके परिवार का हिस्सा रहूंगा.’’


तलाक के बाद बोलीं कोमल-  इन सबके लिए सोनिया जिम्मेदार नहीं


कोमल ने कहा, ‘‘हमारे शादीशुदा जीवन में विचारों की सहमति संबंधी मुद्दे रहे लेकिन हम एक दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं. किसी को भी इस मामले में घसीटा नहीं जाना चाहिए और कोई भी इसके लिए जिम्मेदार नहीं है. इन सबके लिए सोनिया जिम्मेदार नहीं है और हमारा बेटा स्वयम और हमारा परिवार सोनिया को परिवार के सदस्य की तरह चाहता है.’’



वहीं इसके बाद सोनिया ने अपनी तरफ से एक बयान में कहा, ‘‘हिमेश का परिवार मेरा परिवार है और मैं उन्हें प्यार करती हूं.’’  सूत्रों के अनुसार तलाक के बाद कोमल उसी अपार्टमेंट में रहेंगी जहां हिमेश रहते हैं.