Post Ka Postmortem: Bhumi Pednekar को पर्पल ड्रेस में देख यूजर्स ने दिए थे अजीब रिएक्शन, इस वेजिटेबल से कर डाली थी तुलना
Bhumi Pednekar Post: एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह इन दिनों अपनी फिल्म बधाई दो के प्रमोशन में लगी हुई हैं.
![Post Ka Postmortem: Bhumi Pednekar को पर्पल ड्रेस में देख यूजर्स ने दिए थे अजीब रिएक्शन, इस वेजिटेबल से कर डाली थी तुलना post ka postmortem user gave hilarious reaction on bhumi pednekar photo compare her with brinjal Post Ka Postmortem: Bhumi Pednekar को पर्पल ड्रेस में देख यूजर्स ने दिए थे अजीब रिएक्शन, इस वेजिटेबल से कर डाली थी तुलना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/10/265c0bcff4da2a57c56b878675d26495_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhumi Pednekar Post Ka Postmortem: बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत चुकी हैं. वह हर फिल्म में एक नया जॉनर ट्राई करती हैं जिसकी वजह से फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं.भूमि अपनी फिल्मों की तरह से लुक के साथ भी काफी एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. जिसकी वजह से वह अपने फैंस के बीच छाई रहती हैं. भूमि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं. भूमि की इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जाता है मगर कई बार उनके लुक की वजह से फैंस उनके पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स कर डालते हैं जिन्हें देखकर आपकी हंसी नहीं रुकती है. कुछ समय पहले भूमि ने एक तस्वीर शेयर की थी. इसमें उनका पोज देखकर यूजर्स ने उनके अवॉर्ड फंक्शन की ट्रॉफी कह डाला था.
भूमि ने पर्पल कलर की ड्रेस में तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में वह बेहद सुंदर लग रही थीं. मगर उनके पोज देखकर यूजर्स ने उनको बैंगन कह डाला था.भूमि की ये फोटोज पोस्ट होते ही वायरल हो गई थीं. आज भी इन तस्वीरों पर कई फैंस कमेंट कर रहे हैं. तो आज के हमारे सेगमेंट पोस्ट का पोस्टमार्टम (Post Ka Postmortem) में हम आपको भूमि के इस पोस्ट के मजेदार कमेंट्स बताते हैं.
View this post on Instagram
फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स
भूमि ने इस ड्रेस में कई पोज करते हुए फोटोज शेयर की थीं. उनके इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- इतनी चमकदार ड्रेस,धुलती है या पॉलिश करनी पड़ती है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- वैसे तो मैं बैंगन बिल्कुल नहीं खाता लेकिन आपको देखकर बैंगन मेरा फेवरेट हो गया. एक यूजर ने तो भूमि को अवॉर्ड फंक्शन की ट्रॉफी बता डाला. उन्होंने लिखा- मैडम ये पोज किसी अवॉर्ड फंक्शन में मता देना वरना ट्रॉफी समझ के आपको उठा लेंगे. एक यूजर ने तो भूमि को फ्रेश बैंगन ही कह दिया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो भूमि पेडनकेर की फिल्म बधाई दो (Badhai Do) सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव (Rajkummar Rao) लीड रोल में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 11 फरवरी को रिलीज हो रही है. बधाई दो में भूमि ने एक लेसबियन का किरदार निभाया है.
ये भी पढ़ें: Watch: Allu Arjun के लिए Puspa Raj बनना नहीं था बिल्कुल भी आसान, BTS वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप!
Deepika Padukone ने किया खुलासा, वो और उनका परिवार Ranveer Singh से इस वजह हैं काफी अलग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)