Poster Release: पकंज त्रिपाठी की फिल्म ''शेरदिल-द पीलीभीत सागा''का पोस्टर रिलीज, सिनेमा की रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान
Poster Release: पकंज त्रिपाठी ने खुद ही इस बारे में जानकारी अपने सोशल अकाउंट के जरिए अपने फैंस को दी. पंकज ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि शेरदिल द पीलीभीत सागा...
![Poster Release: पकंज त्रिपाठी की फिल्म ''शेरदिल-द पीलीभीत सागा''का पोस्टर रिलीज, सिनेमा की रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान Poster Release: T-Series, Reliance Entertainment Set Theatrical Bow for Indian Satire ‘Sherdil: The Pilibhit Saga’ Poster Release: पकंज त्रिपाठी की फिल्म ''शेरदिल-द पीलीभीत सागा''का पोस्टर रिलीज, सिनेमा की रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/11/193dedad8f5a879321e8fce5b128df49_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Poster Release: बाॅलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी की फिल्म शेरदिल-द पीलीभीत सागा का पोस्टर आज जारी कर दिया है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. मेकर्स ने फिल्म के पोसटर के साथ रिलीज डेट भी जारी कर दी है.
वहीं, पकंज त्रिपाठी ने खुद ही इस बारे में जानकारी अपने सोशल अकाउंट के जरिए अपने फैंस को दी. पंकज ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि शेरदिल द पीलीभीत सागा टी सीरीज रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और 5 बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित की गई है. यह फिल्म 24 जून को रिलीज के लिए तैयार है.
View this post on Instagram
वहीं, फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो यह एक सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म को डार्क ह्यूमर लेस व्यंग्य के रूप में प्रस्तुत किया गया है. फिल्म निर्माताओं के अनुसार ये फिल्म शहरीकरण के प्रतिकुल प्रभावों, मानव पशु संघर्ष और गरीबी के बारे में है.जो एक जंगल किनारे बसे गांव में एक अलग प्रकार की प्रथाओं की ओर ले जाती है. फिल्म पंकज के अलावा नीरज काबी और सयानी गुप्ता मुख्य भूमिका के तौर पर नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:-
Ranveer Singh On Hindi Debate: रणवीर सिंह को क्यों कहना पड़ा- ''भारतीय सिनेमा एक है यार''
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)