इंदौर: दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. रिलीज होने के बाद भी विवाद इस फिल्म का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं. जहां पहले इस फिल्म के बायकॉट की मांग हो रही थी वहीं अब रिलीज होने के बाद इस फिल्म के विरोध में कई शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं.
फिल्म छपाक के विरोध में इंदौर में जमकर प्रदर्शन किया गया. शहर के सपना संगीता सिनेमा हॉल के बाहर बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने फिल्म का विरोध किया. कार्यकर्ताओं ने छपाक के पोस्टर में आग लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया.
फिल्म तानाजी को भी टैक्स फ्री करने की मांग
वहीं भोपाल में भी फिल्म छपाक का विरोध देखने को मिला. हांलाकि मध्यप्रदेश सरकार ने इस फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया. छपाक को टेक्स फ्री करने के बाद अब भोपाल में अजय देवगन की फिल्म तानाजी को भी टैक्स फ्री करने की मांग तेज हो गई है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने तानाजी को टैक्स फ्री करने की मांग की है.
उन्होंने कहा है कि दीपिका की फिल्म का पैसा पाकिस्तान के आतंकवादियों को जाएगा, इसलिए मध्यप्रदेश में फिल्म तानाजी को भी टैक्स फ्री किया जाए. शर्मा ने कहा, इसके लिए शिवसेना को भी आगे आना चाहिए, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को कमलनाथ को इसके लिए पत्र लिखना चाहिए. बता दें पिछले दिनों जेएनयू में हुई हिंसा के बाद दीपिका छात्रों से मिलने गईं थीं. जिसके बाद से दीपिका की फिल्म छपाक का विरोध हो रहा है.
इन राज्यों में टैक्स फ्री हुई फिल्म छपाक
दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पांडिचेरी में टैक्स फ्री कर दिया गया है. मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा, "दीपिका पादुकोण अभिनीत एसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फ़िल्म छपाक जो 10 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है उसे मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं."
ये भी पढ़ें
MP में फिल्मों पर सियासत, कमलनाथ ने टैक्स फ्री की 'छपाक' तो BJP ने बांटे 'तानाजी' के फ्री टिकट
जेएनयू विवादः दीपिका पादुकोण को लेकर बोले BJP नेता- उन्हें मुंबई में डांस करना चाहिए