Adipurush Online Leak: साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में प्रभास ने राघव और कृति सेनन ने जानकी का रोल प्ले किया है. फिल्म को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट देखते ही बन रही है. हालांकि ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स को बड़ा झटका लगा है. दरअसल फिल्म रिलीज होने के कुछ ही घंटों के भीतर कुछ पायरेटेड वेबसाइटों पर ऑनलाइन लीक हो गई है.


पायरेसी का शिकार हुई ‘आदिपुरुष’
ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ से मेकर्स को काफी उम्मीद हैं. फिल्म के ओपनिंग डे पर शानदार रिकॉर्ड करने की भविष्यवाणी की जा रही है. हालांकि रिलीज के चंद घंटे बाद ही ये फिल्म पायरेसी का शिकार हो गई है. ‘आदिपुरुष’ फिल्म एचडी प्रिंट में पायरेटेड वेबसाइट्स तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला, मूवीरुल्ज़ और कई ऑनलाइन पायरेसी वेबसाइट्स पर ऑनलाइन मौजूद हैं. शॉकिंग बात ये है कि ये फिल्म न केवल देखने के लिए बल्कि डाउनलोड करने के लिए भी ऑनलाइन लीक हो गई है.


‘आदिपुरुष’ के ऑनलाइन लीक होने बिजनेस पर पड़ेगा असर
आदिपुरुष के ऑनलाइन लीक होने से मेकर्स को काफी बड़ा झटका लगा है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि इससे आदिपुरुष के बिजनेस पर असर पड़ेगा. ये फिल्म एक बड़े बजट 500 करोड़ में बनाई गई है. इसे टीजर रिलीज होने के बाद काफी बैकलैश का सामना करना पड़ा था. बाद में मेकर्स ने वीएफएक्स को सुधारने के लिए इसमें काफी पैसा लगाया. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें प्रभास और कृति के अलावा सैफ अली खान, सनी सिंग और देवदत्त नाग सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.


फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे ऑडियंस का मिक्सड रिस्पॉन्स मिला है. कुछ लोगों ने इसे ब्लॉकबस्टर फिल्म बताया है तो वहीं कुछ ने फिल्म के वीएफएक्स को खराब बताते हुए इसका निगेटिव रिव्यू दिया है. ऐसे में देखने वाली बात होगी की आदिपुरुष ओपनिंग डे पर कितना बिजनेस करती है.  


यह भी पढ़ें: Adipurush Release Live: 'आदिपुरुष' सिनेमाघरों में हुई रिलीज, प्रभास-कृति की फिल्म को देखने सिनेमाघरों में उमड़ी भीड़