Prabhas Kriti Sanon Relationship: क्या प्रभास के साथ रिलेशनशिप में हैं कृति सेनन? वरुण धवन ने दिया ये हिंट
Prabhas And Kriti Sanon Relationship: प्रभास और कृति सेनन के रिलेशनशिप में होने की अफवाहों के बीच वरुण धवन ने इसको लेकर एक हिंट दिया है. सोशल मीडिया पर वरुण का वीडियो वायरल हो रहा है.
Varun Dhawan On Prabhas Kriti Relationship: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) को लेकर सुर्खियां में चल रहे हैं. 25 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को लोगों का अच्छा रेस्पांस मिल रहा है. वहीं वरुण और कृति फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वरुण प्रभास के साथ कृति के रिलेशन में होने की तरफ इशारा कर रहे हैं.
ये वीडियो टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का है, जहां वरुण और कृति अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे. वहीं इस दौरान वरुण ने कृति को लेकर ऐसा कुछ कह दिया कि ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है और फैंस इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं.
कृति का नाम किसी के दिल में है- वरुण
इस वीडियो में शो के होस्ट करण जौहर वरुण धवन से पूछते हैं कि, “इसमें कृति का नाम क्यों नहीं था?” इसपर कृति बोलती हैं कि ये चीज़ वो भी पूछने वाली थीं. करण के इस सवाल पर वरुण कहते हैं, “कृति का नाम इसलिए नहीं था, क्योंकि उसका नाम किसी के दिल में है.” आगे करण पूछते हैं, “किसके दिल में है?” जिसका जवाब देते हुए वरुण बोलते हैं, “एक आदमी है जो मुंबई में नहीं है. वो इस वक्त शूटिंग कर रहा है दीपिका के साथ.” वरुण के ऐसा कहने के बाद कृति सेनन मुस्कुराती नजर आती हैं और उनके चेहरे पर एक अलग तरह की खुशी देखने को मिलती हैं.
Whaaaaaaattt 😯😁🥰💖...... Joo meyy soch raha hoo, voo aap log bii?!😌😹🤔🤔. #KritiSanon #Prabhas𓃵 !! #ProjectK 🪐 pic.twitter.com/F3s91EyFwe
— Jai Kiran💕Adipurush🏹 (@Kiran2Jai) November 27, 2022
प्रभास के तरफ था इशारा
ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब बड़े ही तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है, वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए फैंस ऐसा लिख रहे हैं कि वरुण का इशारा प्रभास की तरफ है. गौरतलब है कि प्रभास और कृति रिलेशनशिप में होने को लेकर लंबे समय से सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में कृति का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने प्रभास को डार्लिंग कहा था.
बहरहाल, अब दोनों सच में एक दूसरे को डेट कर रहे हैं या नहीं? इस बारे में तो वो दोनों ही बता सकते हैं. फिलहाल दोनों में से किसी के तरफ से इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है. बता दें, दोनों साल 2023 में आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ में साथ नजर आने वाले हैं.
यह भी पढ़ें-