Box Office पर पहले दिन तूफान ला सकती है प्रभास-श्रद्धा की 'साहो', 70 करोड़ की मिल सकती है ओपनिंग
'साहो' को बनाने में करीब 350 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. फिल्म में प्रभास और श्रद्धा के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर जैसे कई दिग्गज कलाकार भी नज़र आएंगे.
![Box Office पर पहले दिन तूफान ला सकती है प्रभास-श्रद्धा की 'साहो', 70 करोड़ की मिल सकती है ओपनिंग Prabhas and Shraddha Kapoor Saaho box Office prediction Day 1 Box Office पर पहले दिन तूफान ला सकती है प्रभास-श्रद्धा की 'साहो', 70 करोड़ की मिल सकती है ओपनिंग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/08/28181408/saaho-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: इस हफ्ते 30 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर 'बाहुबली' फेम प्रभास और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की फिल्म 'साहो' रिलीज़ होने जा रही है. एक्शन और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों के बीच हिट हो चुका है. फिल्म को लेकर दर्शकों में एक बड़ा उत्साह देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी फिल्म की ज़ोरदार चर्चा है.
सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' के बाद प्रभास पहली बार बड़े परदे पर वापसी कर रहे हैं. ऐसे में हर किसी को उम्मीद है कि उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिछले कई रिकॉर्ड धराशाई कर सकती है. एंटरटेनमेंट वेबसाइट पिंकविला की मानें तो 'साहो' पहले दिन 65-70 करोड़ रुपए का कारोबार कर सकती है.
पिंकविला ने फिल्म ट्रेड के जानकार गिरीश जौहर से बात की है. उनके मुताबिक 'साहो' के हिंदी वर्ज़न को 15 से 20 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिल सकती है. गिरीश जौहर का कहना है कि प्रभास को हिंदी के दर्शक भी अच्छे से जानते हैं, ऐसे में फिल्म को बड़ी ओपनिंग मिल सकती है.
फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज़ हो रही है. गिरीश के मुताबिक फिल्म को साउथ में बड़ी ओपनिंग मिलना तय है. ऐसे में फिल्म चारों भाषाओं में कुल मिलाकर पहले दिन 65 से 70 करोड़ रुपए की ओपनिंग हासिल कर सकती है.
आपको बता दें कि 'साहो' को बनाने में करीब 350 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. फिल्म में प्रभास और श्रद्धा के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर, अरुण विजय, मुरली शर्मा और मंदिरा बेदी जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे.
यहां देखें फिल्म का नया गाना...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)