Saaho First Review: प्रभास की फिल्म 'साहो' का पहला रिव्यू आ गया है, जानें कैसी है फिल्म
Saaho first Review from UAE: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म साहो सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज होने वाली है. बाहुबली के बाद प्रभास की एक्शन फिल्म का हर किसी को इंतजार है. भारत में फिल्म की रिलीज से इसका पहला रिव्यू आ गया है. आप भी पढ़ें और जानें कि फिल्म कैसी है.
Saaho first Review from UAE: 'बाहुबली' के बाद हर किसी को प्रभास की फिल्म 'साहो' का इंतजार है. फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर नज़र आएंगी. भारत में फिल्म की रिलीज से पहले UAE से पहला रिव्यू आ गया है. इस पहले रिव्यू के मुताबिक ये फिल्म पैसा वसूल है.
हाल ही में ये फिल्म UAE सेंसर बोर्ड को दिखाई गई. फिल्म देखने के बाद सेंसर बोर्ड के सदस्य उमैर संधू ने ट्विटर पर इस फिल्म का पहला रिव्यू दिया. उन्होंने इस फिल्म की जमकर तारीफ की है.
फिल्म को पांच में से चार स्टार देते हुए उन्होंने लिखा, ''साहो पूरी तरह मास इंटरटेनर और एक्शन, स्टंट से भरी हुई पावर पैक्ड फिल्म है. इसके डायलॉग्स दमदार हैं. प्रभास इसमें बहुत ही हॉट दिखे हैं और उन्होंने दिल जीत लिया है. श्रद्धा कपूर भी धमाकेदार हैं.''
#Saaho First Review from #UAE ! On the whole, #Saaho is a complete mass entertainer with power-packed Action Stunts, hi-intensity dialogues and towering performances as its aces. #Prabhas looking HOT & Stole the Show. @ShraddhaKapoor is Back with Bang. She Nailed it ! ???????????????? pic.twitter.com/59rGdMGN1h
— Umair Sandhu (@UmairFilms) August 29, 2019
उन्होंने प्रभास और श्रद्धा की तारीफ में लिखा है कि ये 2019 की नंबर वन जोड़ी है. दोनों की केमेस्ट्री बहुत ही हॉट है. उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा है कि इस फिल्म में जिस तरह का VFX और स्टंट दिखाया गया है वैसा भारतीय सिनेमा में दर्शकों ने अब तक नहीं देखा है.
#Saaho is a cinematic marvel which has the style as well as the substance.The VFX & Action Stunts is something which has not been watched on Indian screens ever. At the BO, it is a sure shot blockbuster and will set new benchmarks in the days to come. Highly recommended! ⭐⭐⭐⭐ pic.twitter.com/zzM8qPRpfI
— Umair Sandhu (@UmairFilms) August 28, 2019
आपको बता दें कि इस फिल्म में प्रभास और श्रद्धा के अलावा जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, चंकी पांडे, मंदिरा बेदी और महेश मांजरेकर जैसे दिग्गज कलाकार हैं.
Saaho Movie: ये पांच वजहें बनाती हैं प्रभास और श्रद्धा की ‘साहो’ को MUST WATCH
इस फिल्म को तेलुगू इंडस्ट्री के जाने माने फिल्ममेकर और राइटर सुजीत रेड्डी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म करीब 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म को लेकर ट्रेड विशेषज्ञों का मानना है कि इस फिल्म को बंपर ओपेनिंग मिलेगी. रिपोर्ट्स का मानना है कि ये फिल्म अब तक सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड रखने वाली 'एवेंजर्स: एंडगेम' (53 करोड़ ) और आमिर खान की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ (52.25 करोड़) का पहले दिन का रिकॉर्ड तोड़ देगी.
साहो हिंदी के अलावा अन्य तीन भाषाओं तमिल, मलयालम और तेलुगू में रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग अबु धाबी, रोमानिया, हैदराबाद और मुंबई में हुई है.