Adipurush Rama Prabhas Ravan Dahan Video Viral: पूरे देश में बुधवार 5 अक्टूबर को दशहरा का त्यौहार (Dussehra 2022) धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजधानी दिल्ली में भव्य रामलीला का आयोजन किया गया है. इस बीच साउथ स्टार प्रभास (Prabhas) भी दिल्ली पहुंचे और उन्होंने लाल किले पर रावण दहन किया. प्रभास ने धनुष-वाण उठाए और रावण को तीर मारा और इसी के साथ समाज में बुराई पर अच्छाई की जीत के संदेश दिया. प्रभास ने दिल्ली में रावण दहन किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 


100 फीट ऊंचे पुतलों का हुआ दहन


दिल्ली में हर साल भव्य अंदाज में लव कुश रामलीला (Love Kush Ramleela Delhi) आयोजन किया जाता है. इस साल 26 सितंबर से रामलीला शुरू हो चुकी थी, यूट्यूब पर इस रामलीला का लाइव टेलीकास्ट भी किया गया था. पंडाल में करीब 100 फीट ऊंचे पुतलों का निर्माण किया गया. प्रभास ने रावण, कुंभकरण और मेघनाद तीनों के पुतले को हवा में अपना तीर चला कर दहन किया. 


आदिपुरुष में राम बने हैं प्रभास


प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को लेकर चर्चाओं में हैं. फिल्म ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी है जिसमें एक्टर भगवान राम के अवतार में नजर आएंगे. आदिपुरुष एक पैन इंडिया फिल्म है जो 'हिंदी और तेलुगू में बनायी जा रही है, मगर इसे हिंदी, तेलुगू के अलावा तमिल, मलयालम, कन्नड़़ जैसे अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा. ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का टीजर अयोध्या में एक भव्य समारोह आयोजन में लॉन्च किया गया था. फिल्म 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी. 


'आदिपुरुष' में प्रभास के अलावा, कृति सैनन (Kriti Sanon) सीता बनी हैं वहीं सैफ अली खान (Saif Ali Khan), रावण के अवतार में दिखेंगे. फिल्म के निर्माता भूषण कुमार हैं और निर्देशक ओम राऊत हैं. 



Adipurush Teaser Out: 'आदिपुरुष' का टीजर रिलीज....भगवान राम के अवतार में छा गए प्रभास, सैफ का 'रावण लुक भी जबरदस्त


Adipurush Row: क्यों हो रहा है आदिपुरुष को लेकर विवाद? जानिए फिल्म के टीजर को लेकर किसने क्या कहा