Prabhas Birthday: एक-दो नहीं, 6000 लड़कियों के दिल तोड़ चुके प्रभास, पाई-पाई को भी मोहताज रहा यह 'बाहुबली'
Prabhas: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. न..न.. करते हुए फिल्मों में आना और फिर एक फिल्म करके इंटरनेशनल स्टार बन जाना आम बात नहीं है.
![Prabhas Birthday: एक-दो नहीं, 6000 लड़कियों के दिल तोड़ चुके प्रभास, पाई-पाई को भी मोहताज रहा यह 'बाहुबली' Prabhas Birthday Baahubali Star rejected 6000 Marriage proposals struggled for money after film debut Prabhas Birthday: एक-दो नहीं, 6000 लड़कियों के दिल तोड़ चुके प्रभास, पाई-पाई को भी मोहताज रहा यह 'बाहुबली'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/23/b021bef2431e4bfaddca807903d251e91698031337221656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prabhas Unknown Facts: 'सोच अगर पक्की हो तो तिनका भी तलवार में बदल सकता है...' यूं तो यह एक फिल्म का डायलॉग है, लेकिन किसी छोटी-मोटी फिल्म का नहीं. यह डायलॉग उस फिल्म का है, जिसने साउथ सिनेमा के साथ ही उसमें काम करने वाले अभिनेताओं को भी दुनियाभर में मशहूर कर दिया था. बात 'बाहुबली' की हो रही हो और प्रभास का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता. अपनी धांसू आवाज और शानदार पर्सनैलिटी से फिल्म के डायलॉग्स को और भी ज्यादा प्रभावशाली बनाने वाले प्रभास का यह डायलॉग उनकी जिंदगी पर बिल्कुल सटीक बैठता है. कैसे..? तो इसका जवाब आपको प्रभास के जन्मदिन को समर्पित हमारा यह आर्टिकल पढ़ने पर मिलेगा. तो बिना देर करे, चलिए चलते हैं प्रभास की जिंदगी के सफर पर..
नहीं बनना चाहते थे अभिनेता
23 अक्टूबर 1979 को एक फिल्मी परिवार में जन्मे प्रभास को फिल्मों में जरा भी दिलचस्पी नहीं थी. ताज्जुब की बात है कि बचपन से ही फिल्मों से जुड़े रहने वाले लोगों के बीच रहने के बावजूद प्रभास का मन सिनेमा में न होकर बिजनेस की ओर दौड़ता था. अभिनेता शुरू से ही अपना बिजनेस खोलकर उसमें आगे बढ़ना चाहते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. कहते हैं न भगवान की मर्जी के बिना एक पत्ता भी नहीं हिल सकता तो हम तो फिर भी इंसान हैं. प्रभास की मर्जी नहीं थी तो क्या हुआ भगवान की थी. प्रभास ने अचानक अपने बिजनेसमैन बनने के सपने को छोड़कर अभिनेता बनने की क्यों ठानी इसके पीछे एक कहानी है.
अभिनेता बनने के बाद भी पाई-पाई को रहे मोहताज
बिजनेसमैन बनने का सपना लिए बड़े हुए प्रभास की जिंदगी को बदलने का काम उनके चाचा ने किया था. दरअसल, अभिनेता के चाचा एक फिल्म बना रहे थे, जिसके हीरो में प्रभास एक दम फिट बैठते थे. ऐसे में चाचा ने मिन्नतें करके प्रभास को मनाया और कुछ इस तरह अभिनेता ने अपने करियर की शुरुआत की. प्रभास ने साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'ईश्वर' से डेब्यू किया था. लेकिन यह फिल्म कमाल दिखाने में असफल रही. हालांकि, अभिनेता की दूसरी फिल्म 'वर्षम' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करने में कामयाब रही थी. इसके बाद प्रभास ने बैक-टू-बैक कई फिल्मों में काम किया, जिनमें कुछ हिट रहीं तो कुछ फ्लॉप.
'बाहुबली' ने पलट दी किस्मत
हिट और फ्लॉप का यह सिलसिला चल ही रहा था कि प्रभास को एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' का ऑफर मिला. इस फिल्म को साइन करने से पहले अभिनेता के सामने एक शर्त रखी गई थी, जो यह थी कि पांच साल तक वह किसी भी दूसरे प्रोजेक्ट पर काम नहीं करेंगे. प्रभास ने इस शर्त को कुबूल करने का रिस्क उठाया और 'बाहुबली' बनकर पूरी दुनिया में धमाल मचा दिया था. यह प्रभास के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई, जिसने उन्हें नई ऊंचाइयां दी और वह देश ही नहीं विदेश में भी मशहूर हो गए थे. पांच साल तक कोई भी फिल्म साइन न करने की वजह से प्रभास को आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा था. लेकिन 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' की सक्सेस ने सब ठीक कर दिया.
इतने प्रपोजल्स किए रिजेक्ट
इन दोनों फिल्मों ने न केवल प्रभास के करियर को बल्कि उनकी निजी जिंदगी को भी खूब प्रभावित किया था. प्रभास अचानक से देश के मोस्ट एलिजिबल बैचलर बना दिया था. 'बाहुबली' की चाल-ढाल, रूप-रंग और राजाओं जैसे आचरण से प्रभावित होकर पूरे देशभर से तकरीबन 6000 लड़कियों ने प्रभास को शादी के प्रस्ताव भेजे थे. जी हां, सही सुना आपने प्रभास को 'बाहुबली 2' की सफलता के बाद 6000 लड़कियों से प्रस्ताव मिले थे, लेकिन अफसोस अभिनेता ने उन सभी का दिल तोड़ दिया. प्रभास आज भी अकेले ही जिंदगी गुजार रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)