Salaar: सालार में प्रभास के किरदार से उठा पर्दा, पहली बार इस रोल में आएंगे नजर
Salaar: साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म सालार को लेकर बड़ी खबर समाने आई है. जिसके तहत प्रभास के किरदार का खुलासा हुआ है.

Salaar Prabhas Role: साउथ सिनेमा के बाहुबली यानी प्रभास (Prabhas) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं है. जबरदस्त फैन फ्लॉइंग रखने वाले प्रभास की अगली फिल्म सालार (Salaar) का सभी बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच प्रभास की सालार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके माध्यम से इस फिल्म में प्रभास के किरदार को लेकर खुलासा हुआ है.
पहली बार इस रोल में नजर आएंगे प्रभास
साहू के बाद पिछले काफी समय से प्रभास फिल्मों की दुनिया से दूर हैं. इस बीच प्रभास की अपकमिंग फिल्म सालार काफी चर्चा में हैं. दरअसल केजीएफ 2 के डायरेक्टर प्रशांत नील के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के लिए हर कोई काफी उत्सुक है. ऐसे में आपकी उत्सुकता थोड़ी और बढ़ने वाली है, जब आपको यह मालूम पड़ेगा कि सालार में प्रभास डबल रोल में नजर आने वाले हैं. जी हां कुछ मीडिया रिपोर्ट्स इसका दावा कर रही हैं कि प्रभास अपनी इस फिल्म में दो अलग किरदारों की भूमिका अदा करेंगे.
कब रिलीज होगी प्रभास की सालार
इन दिनों प्रभास की सालार की शूटिंग चल रही है. फिल्म का आधे से ज्यादा हिस्सा लगभग शूट होने के बाकी है. जिसके तहत इस साल तो फैन्स को बड़े पर्दे पर प्रभास की झलक नहीं देखने को मिलेगी. हालांकि सालार के मेकर्स इस बात की घोषणा पहले ही कर चुके हैं कि यह फिल्म अगले साल यानी 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में प्रभास के साथ एक्ट्रेस श्रुति हसन (Shruti Haasan) लीड रोल में मौजूद रहेंगी.
जब इस फिल्म की शूटिंग के दौरान Shahrukh Khan के साथ हो गया था बड़ा हादसा, बाल-बाल बची थी जान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

