617 करोड़ कमा चुकी है प्रभास की 'सलार', अब रिलीज के 4 महीने बाद कमाएगी हजार करोड़! जानें कैसे दोहराएंगे 'बाहुबली' वाला इतिहास
Salaar To Release In Japan: साउथ अभिनेता प्रभास की फिल्म 'सलार' ने देशभर में खूब नोट छापे हैं. अब इसके बाद यह फिल्म जापान के थिएटर्स में रिलीज होने को तैयार है.
![617 करोड़ कमा चुकी है प्रभास की 'सलार', अब रिलीज के 4 महीने बाद कमाएगी हजार करोड़! जानें कैसे दोहराएंगे 'बाहुबली' वाला इतिहास Prabhas film salaar set to create history in japan after baahubali know the release date here 617 करोड़ कमा चुकी है प्रभास की 'सलार', अब रिलीज के 4 महीने बाद कमाएगी हजार करोड़! जानें कैसे दोहराएंगे 'बाहुबली' वाला इतिहास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/b52e29073ca26b52043e0894dcf33dba17148268418321014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salaar To Release In Japan: साल 2017 में एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म का भारत में बहुत क्रेज देखने को मिला था. हालांकि उस दौर में साउथ फिल्मों का हिंदी पट्टी में उतना दबदबा नहीं था, लेकिन फिर भी ‘बाहुबली’ को बेशुमार प्यार मिला था. भारत में यह फिल्म 1000 करोड़ क्लब शामिल हुई थी. देश में अपना डंका बजाने के बाद अब बारी थी विदेश की.
प्रभास की बाहुबली को मिला खूब प्यार
ऐसे में भारत के बाद ‘बाहुबली’ को जापान में रिलीज किया गया. जापानियों को यह फिल्म इतनी पसंद आई कि वहां 100 दिनों में फिल्म ने 1.3 मिलियन डॉलर यानि तकरीबन 8.5 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके बाद जापान में ‘बाहुबली पार्ट: 2’ और साहो रिलीज की गई. दोनों फिल्मों को भी खूब प्यार मिला. तीन फिल्में रिलीज होने के बाद जापान में प्रभास प्रेम को देखते हुए अब बारी है प्रभास की चौथी फिल्म ‘सलार: सीजफायर पार्ट- 1’ की.
सलार जापान में रिलीज होने वाली प्रशांत की चौथी फिल्म
पिछले साल दिसंबर में प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सालार’ में प्रभास के अलावा, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रिया रेड्डी और श्रुति हासन नजर आई थीं. फिल्म को भारत में बढ़िया रेस्पॉन्स मिला था और बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे थे. रिपोर्ट के अनुसार सलार का बजट 250 करोड़ रुपये था और इस फिल्म ने दुनियाभर में 617 करोड़ रुपये कमाए थे. शानदार कलेक्शन के बाद अब मेकर्स इसे जापान में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं.
जापान में कब रिलीज होगी सलार?
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है और उन्होंने ‘सलार’ की रिलीज डेट की जानकारी दी है कि फिल्म के पहले भाग का जापानी संस्करण 5 जुलाई को रिलीज हो रहा है. मेकर्स ने लिखा, ‘इंडियन एक्शन एंटरटेनर सलार 5 जुलाई को जापान में रिलीज होने के लिए तैयार है’. अगर ‘बाहुबली’ की तरह ही सालार को लेकर भी जापान में वही प्रभास प्रेम दोहराया गया तो इतिहास बन सकता है.
View this post on Instagram
सलार के दूसरे पार्ट का करना होगा इंतजार
‘सलार’ के पहले पार्ट के बाद अब लोगों को इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि पहले कहा जा रहा था कि ‘सलार’ का दूसरा पार्ट 2025 में रिलीज होगा, लेकिन अब खबर आ रही है कि प्रशांत नील ने अपने दूसरे प्रोजेक्ट के लिए इस फिल्म को रोक दिया है. वहीं प्रभास के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘कल्कि 2829 एडी’ 27 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: ‘शाहरुख खान ने गाली नहीं दी थी’, वानखेड़े में 12 साल पहले क्या-क्या हुआ, KKR के एक्स डायरेक्टर ने किया खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)