एक्सप्लोरर
Advertisement
राजमौली के साथ छुट्टियां मनाने अमेरिका पहुंचे प्रभास, एयरपोर्ट पर फैंस को देखकर हुए इमोशनल
नई दिल्ली: 'बाहुबली-द कन्क्लूजन' भारत से लेकर अमेरिका तक बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. इस फिल्म के रिलीज के बाद से अभिनेता प्रभास के फैंस की सख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. इस फिल्म को पूरा करने में प्रभास को पांच साल लगे हैं और अब ये अभिनेता छुट्टियां मनाने अमेरिका पहुंचे हैं. लेकिन अमेरिकी हवाई अड्डे पर कुछ ऐसा हुआ है प्रभास इमोशनल हो गए.
Behind The Scenes: देखिए भल्लाल देव-शिवगामी से लेकर ‘बाहुबली’ तक, शूटिंग के दौरान पर्दे के पीछे के क्या-करते थे सितारे बता दें कि जैसे ही प्रभास यहां अमेरिका में एयरपोर्ट पर पहुंचे वहां भारी भीड़ जमा हो गई और फैंस ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया. अपने फैंस के इस हुजूम को देखकर भावुक हो गए. एक सूत्र ने कहा, "प्रभास एक शर्मीले इंसान हैं और सार्वजनिक स्थानों पर अज्ञात व्यक्ति की तरह रहना उन्हें पसंद है. अमेरिकी हवाई अड्डे पर अपना इस तरह का स्वागत देखकर प्रभास काफी भावुक हो गए." ‘बाहुबली’ की मां ‘शिवगामी देवी’ और ‘कटप्पा’ के रोमांस का यह वीडियो हो रहा है वायरल! 1000 करोड़ की कमाई पर देखिए फैंस से क्या बोले प्रभास ये भी दिलचस्प है कि प्रभास किसी और के साथ नहीं बल्कि 'बाहुबली' के डायरेक्टर एस. एस. राजमौली के साथ अमेरिका छुट्टियां मनाने पहुंचे हैं. 'बाहुबली 2' की रिलीज के बाद प्रशंसकों से मिले प्यार का शुक्रिया अदा करने के लिए प्रभास ने फेसबुक पेज पर एक संदेश जारी किया है. 28 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने कमाई में 12000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इतनी कमाई करने वाली यह भारत की पहली फिल्म है. 'दंगल' की लाइफटाइम कमाई को पछाड़ हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी 'बाहुबली 2' प्रभास इसके बाद एक्शन फिल्म 'साहो' में नज़र आने वाले हैं. छुट्टियों से वापस आने के बाद प्रभास इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे जिसका बजट करीब 150 करोड़ है. (Input- IANS) यहां देखें 'साहो' का ट्रेलर-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion