Most Popular Film Stars In India: बॉलीवुड से लेकर साउथ तक तमाम सितारे दर्शको के दिलों पर राज करते हैं. इन सितारों की लाइफ के बारे में सब कुछ जानने के लिए फैंस काफी बेताब रहते हैं. शाहरुख खान से लेकर सलमान खान, रजनीकांत, प्रभास ऐसे ही कुछ स्टार्स हैं जिन पर फैंस फिदा रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं फिलहाल कौन सा सितारा लोगों का चेहता बना हुआ है. औरमैक्स मीडिया ने सोशल मीडिया पर बज के हिसाब से टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट जारी की है जिसमें साउथ का एक एक्टर बॉलीवुड सितारों पर भारी पड़ गया है. चलिए यहां औरमैक्स की रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी 2025 के टॉप 10 सितारों के बार में जानते हैं.
कौन है मोस्ट पॉपुलर टॉप 10 स्टार्स?
औरमैक्स ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट जारी की है. इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया, 'औरमैक्स स्टार्स इंडिया लव्स: मोस्ट पॉपुलर मेल स्टार्स इन इंडिया फरवरी 2025. दिलचस्प बात ये है कि औरमैक्स की टॉप 10 स्टार्स की लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर्स पर साउथ के सितारे भारी पड़े हैं. साउथ के 7 सुपरस्टार्स इस लिस्ट में शामिल हैं जबकि बॉलीवुड के सिर्फ 3 एक्टर्स ही लिस्ट में जगह बना पाए. इनमें नंबर वन की पोजिशन पर प्रभास है. टॉप 10 स्टार्स की लिस्ट ये है
- प्रभास
- विजय
- अल्लू अर्जुन
- शाहररुख खान
- राम चरण
- महेश बाबू
- अजीत कुमार
- जूनियर एनटीआर
- सलमान खान
- अक्षय कमार
टॉप 5 में साउथ के चार स्टार बॉलीवुड का बस एक सितारा
बता दें कि प्रभास ने बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान को भी पॉपुलैरिटी में मात दे दी है. बता दें कि टॉप 5 में साउथ के चार स्टार्स हैं और बॉलीवुड से अकेले शाहरुख खान ही इसमें तीसरे नंबर पर जगह बना पाए हैं.हालांकि, ये लिस्ट हर हफ्ते बदली है और बज के हिसाब से इसकी लिस्टिंग की जाती है.
प्रभास वर्क फ्रंट
वहीं सबसे ज्यादा पॉपुलर एक्टर प्रभास की बात करें तो पिछले साल उन्होंने फिल्म कल्कि 2898 एडी से बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट दिया था. उनकी आने वाली फिल्मों में अब राजा साब शामिल है जो अप्रैल, 2025 तक रिलीज हो सकती है. वहीं कल्कि 2898 एडी के पार्ट 2 का काम भी शुरू हो गया है.