नई दिल्ली: फिल्म 'बाहुबली' और 'बाहुबली-2' की रिलीज के बाद से ही प्रभास लोगों के बीच छाएं हुए हैं. खासकर 'बाहुबली 2' के बाद से तो प्रभास की तारीफ में लोगों ने तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए.
इसी बीच खबर आई कि प्रभास जल्द ही शादी करने वाले हैं. इस खबर के आते ही उनके फैंस खुशी से झूम उठे. द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक बाहुबली प्रभास जल्द ही सिमेंट उद्योगपति भूपति राजू की पोती से शादी कर सकते हैं और इसको लेकर बातचीत भी चल रही है. अब एक बार फिर प्रभास की शादी से जुड़ी नई खबर आई है.
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास की शादी की खबर अफवाह है. रिपोर्ट की मानें तो अभिनेता के परिवार का करीबी सदस्य ने इस खबर को खारिज कर दिया. अभिनेता के परिवार के करीबी सदस्य ने बताया कि फिलहाल प्रभास का ध्यान उनकी आने वाली फिल्म 'साहो' पर है.
यहां आपको ये भी बता दें कि इससे पहले अनुष्का शेट्टी के साथ भी प्रभास के लिंक-अप की खबरें सामने आई थीं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'बाहुबली 2' करने के बाद प्रभास के पास शादी के करीब छह हजार प्रपोजल आए थे जिस उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि वह अपना ध्यान सिर्फ फिल्म पर लगाना चाहते थे. फिलहाल प्रभास अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं. अमेरिका से लौटते ही अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म ‘साहो’ की शूटिंग शुरू करेंगे. इस फिल्म को सुजित रेड्डी निर्देशित कर रहे हैं.
आपको बता दें कि ‘बाहुबली 2’ बॉक्स ऑफिस पर अबतक वर्ल्डवाइड 1,600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.