Adipurush: प्रभास-कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. हालांकि सिनेमाघरों में पहुचंने के बाद फिल्म को पहले वीकेंड तक ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला लेकिन उसके बाद ये फिल्म ऐसी विवादों में फंसीं की दर्शकों ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. बिग बजट में बनी इस फिल्म पर रामायण को तोड़ मरोड़ कर दिखाने का आरोप है इसके चलते इसके बैन की भी मांग हो रही है. ऐसे में प्रभास की ये फिल्म सबसे खराब फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.


IMDB की टॉप 10 सबसे खराब फिल्मों की लिस्ट में पहुंची 'आदिपुरुष'
आईएमडीबी द्वारा कुछ टाइम पहले बॉलीवुड की सबसे खराब 50 फिल्मों की लिस्ट को अपडेट किया गया था. हैरानी की बात ये है कि ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' इस लिस्ट में एक हफ्ते के भीतर ही टॉप 10 में पहुंच गई है. आईएमडीबी की बॉलीवुड की सबसे खराब टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में



  • नंबर 1 पर है रामगोपाल वर्मा की आग

  •  नंबर 2 की पोजिशन पर है केआरके की फिल्म देशद्रोही

  • नंबर 3 पर हमशक्ल

  • चौथ नंबर पर है अजय देवगन स्टारर हिम्मतवाला

  •  पांचवी पोजिशन पर हिमेश रेशमिया स्टारर कर्ज है

  • लिस्ट में छठी पोजिशन पर मल्टीस्टारर फिल्म जानी दुश्मन है

  • सातवें नंबर पर अभिषेक बच्चन की फिल्म द्रोणा है.

  • आठवीं पोजिशन पर अजय देवगन की फिल्म रास्कल्स है

  • नौवे पायदान पर सलमान खान की रेस 3 है

  • 10वें नंबर पर अब आदिपुरुष पहुंच गई है.


'आदिपुरुष' के लिए 300 करोड़ के क्लब में शामिल होना मुश्किल
आईएमडीबी ने 'आदिपुरुष' को 4.4 रेटिंग दी है. वहीं 600 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी फिल्म आदिपुरुष की कमाई में हर दिन भयंकर गिरावट दर्ज की जा रही है. रिलीज के 11वें दिन और दूसरे सोमवार को फिल्म का कलेक्शन सबसे कम रहा और इसने महज 2 करोड़ की अनुमानित कमाई की. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार देखते हुए इसके 300 करोड़ के क्लब में पहुंचना बेहद मुश्किल लग रहा है. यहां तक कि मेकर्स ने फिल्म की डूबती नैया को बचाने के लिए इसके टिकट के दाम भी कम कर दिए और इसके विवादित डायलॉग भी बदल दिए लेकिन आदिपुरुष का संकट नहीं टला,


यह भी पढ़ें:-Arjun Kapoor Mumbai House: मुंबई में बहन के साथ इस शानदार इंटीरियर से सजे घर में रहते हैं अर्जुन कपूर, देखिए घर की Inside तस्वीरें