(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
9 साल पहले प्रभास की इस फिल्म ने हिला दिया था बॉक्स ऑफिस, पहले-दूसरे पार्ट ने की थी छप्पर फाड़कर कमाई
Baahubali The Beginning Box Office: साउथ के सुपरहिट डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली: द बिग्निंग' को रिलीज हुए 9 साल हो गए हैं. इसके पहले और दूसरे पार्ट की कमाई का रिकॉर्ड आज भी बना हुआ है.
Baahubali The Beginning Box Office: साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. पिछले साल प्रभास की दो फिल्में आईं जिसमें से 'आदिपुरुष' फ्लॉप और 'सालार' हिट हुई थी. प्रभास साउथ के बड़े स्टार हैं लेकिन उन्हें दुनियाभर में लोकप्रियता फिल्म 'बाहुबली' के बाद मिली. आज यानी 10 जुलाई को 'बाहुबली: द बिग्निंग' की रिलीज को 9 साल पूरे हो चुके हैं.
एस एस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली: द बिग्निंग' का दूसरा पार्ट 'बाहुबली: द कॉन्क्लूजन' भी दो साल बाद आया था. इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जो कमाई की थी उसका रिकॉर्ड आज तक बरकरार है.
View this post on Instagram
'बाहुबली: द बिग्निंग' की रिलीज को 9 साल पूरे
10 जुलाई 2015 को फिल्म 'बाहुबली: द बिग्निंग' रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया था जो साउथ सिनेमा के मास्टरपीस डायरेक्टर है. फिल्म को तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषाओं में रिलीज किया गया था. फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शर्मा, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, नस्सार और सत्यराज जैसे कलाकार अहम रोल में नजर आए थे. फिल्म 'बाहुबली: द बिग्निंग' की रिलीज के लगभग 2 साल बाद यानी साल 2017 में इसका दूसरा पार्ट 'बाहुबली: द कॉन्क्लूजन' भी रिलीज की गई थी.
'बाहुबली: द बिग्निंग' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म 'बाहुबली: द बिग्निंग' प्रभास की ऐसी फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. साथ ही प्रभास की पहचान नॉर्थ इंडिया में भी हुई क्योंकि 'बाहुबली' के रोल में उन्हें सभी ने पसंद किया. Sacnilk के अनुसार, फिल्म 'बाहुबली: द बिग्निंग' का बजट 180 करोड़ रुपये था और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 650 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया था.
'बाहुबली' के दोनों पार्ट्स की कमाई
वहीं इसके दूसरे पार्ट 'बाहुबली: द कॉन्क्लूजन' ने 1032.42 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया था. फिल्म 'बाहुबली' के दोनों पार्ट्स ने 1550 करोड़ के आस-पास का बिजनेस किया था. साउथ सिनेमा की ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी और ये रिकॉर्ड अभी भी बना हुआ है.
बता दें कि भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'दंगल' (2016) है जिसका वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2070 करोड़ है. वहीं इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म 'बाहुबली' के दोनों पार्ट्स हैं.
'बाहुबली: द बिग्निंग' से जुड़ी अनसुनी बातें
फिल्म 'बाहुबली: द बिग्निंग' से जुड़ी कुछ ऐसी बातें हैं जिनसे फैंस अनजान होंगे. फिल्म से जुड़े कुछ फैक्ट्स जो हम यहां बताने जा रहे हैं वो आईएमडीबी के अनुसार लिखा गया है.
1.इस फिल्म में प्रभास का सीन झरने के पास फिल्माया गया था, असल में वो केरल की एक जगह का था. उसमें थोड़ा वीएफएक्स का भी इस्तेमाल किया गया लेकिन डांस और छोटी-मोटी चीजें ओरिजनल थीं.
2.हैदराबाद के सिर्फ एक थिएटर जिसका नाम Prasad's IMAX था उसमें 1.2 करोड़ के टिकट बिके थे. रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग 200,000 USD में हुआ था.
3.फिल्म के एक आइटम सॉन्ग में नोरा फतेही का डांस नंबर भी दिखाया गया. इसी गाने के कुछ देर पहले फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली का भी कैमियो दिखा जिसमें वो शराब मर्चेंट के रूप में नजर आए.
4.'बाहुबली: द बिग्निंग' भारतीय सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म बनी जिसके मेकर्स ने वीएफएक्स के साथ एएमडी प्रोसेसर को मिलाकर शूटिंग में इस्तेमाल किया गया था.
5.'बाहुबली: द बिग्निंग' में करीब 5000 जूनियर आर्टिस्ट ने 200 दिन काम किया था. सभी के खाने-पीने और रहने का इंतजाम सेट पर ही किया गया था.