Prabhas Movies: इन वजहों से 'बाहुबली' के बाद प्रभास की एक भी फिल्म नहीं हुई है हिट, 'आदिपुरुष' से तो हो गया है बवाल
Prabhas Movies: प्रभास की फिल्म आदिपुरुष हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म को लेकर बहुत बवाल हो रहा है. कहीं फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है तो कहीं ये ट्रोलिंग का शिकार हो रही है.
![Prabhas Movies: इन वजहों से 'बाहुबली' के बाद प्रभास की एक भी फिल्म नहीं हुई है हिट, 'आदिपुरुष' से तो हो गया है बवाल Prabhas movies are not successful after the Baahubali franchise because of this reason Prabhas Movies: इन वजहों से 'बाहुबली' के बाद प्रभास की एक भी फिल्म नहीं हुई है हिट, 'आदिपुरुष' से तो हो गया है बवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/23/71c35a6fe3a259b9cffdab3eaeb003f01687493500394355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prabhas Movies: प्रभास इंडियन सिनेमा के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. वह इकलौते ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने पिछले कुछ सालों में कई पैन इंडिया फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं. ये पैन इंडिया फिल्में 100-500 करोड़ के बजट में बनी हैं. प्रभास की बाहुबली फ्रैंचाइजी सुपरहिट रही थी. इस फिल्म से इंडस्ट्री में धमाल मच गया था. बाहुबली फ्रैंचाइजी को बीट करना आसाना नहीं था. लेकिन बाहुबली के बाद से उनका ग्राफ नीचे ही गिरता जा रहा है. बाहुबली के बाद से उनकी कोई भी फिल्म हिट साबित नहीं हुई है. आज हम आपको उन वजहों के बारे में बताते हैं जिनकी वजह से कहा जा सकता है कि प्रभास की फिल्में फ्लॉप क्यों हो रही हैं.
फिल्म से पहले बहुत हाइप क्रिएट करना
प्रभास की बाहुबली का डायरेक्टर राजामौली ने खूब प्रमोशन किया था. रिलीज से पहले इस फिल्म का बहुत हाइप क्रिएट किया गया था. मगर ये फिल्म अपने हाइप पर खरी भी उतरी थी. मगर उसके बाद प्रभास की किसी भी फिल्म के साथ ऐसा नहीं हुआ. बहुत प्रमोशन करने के बाद भी उनकी फिल्में कमाल नहीं दिखा पाईं.
कमजोर स्क्रिप्ट का चुनाव करना
जब भी स्क्रिप्ट की बात आती है तो प्रभास की हर फिल्म की कहानी बहुत ही कमजोर होती है जो ऑडियन्स को इंप्रेस करने में नाकामयाब साबित होती है. कंटेंट में कुछ नया नहीं हो पाने की वजह से ये बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाती है.
फिल्मों में बहुत ज्यादा वीएफएक्स का इस्तेमाल
बाहुबली के बाद से प्रभास की ज्यादातर फिल्मों में बहुत ज्यादा वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये वीएफएक्स फिल्म को आर्टिफिशियल लुक देते हैं जिसकी वजह से फिल्म को बहुत ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. प्रभास की हाल ही में रिलीज हुई आदिपुरुष में भी कुछ सीन ऐसे हैं जिसकी वजह से फिल्म बहुत ट्रोल हो रही है.
बाकी फिल्मों से तुलना
बाहुबली के बाद से प्रभास का ग्राफ काफी बढ़ गया है. जब भी उनकी कोई नई फिल्म आती है तो उसकी तुलना बाहुबली से की जाने लगती है जिसकी वजह से उनकी फिल्म के कंटेंट, राइटिंग सभी की तुलना करके उसकी आलोचना की जाती है.
ये भी पढ़ें: Shweta Tiwari की बाथरूम से तस्वीरें वायरल, पानी में भीगते हुए इस गेटअप में नज़र आईं एक्ट्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)