Prabhas On Animal First Look Poster: बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'एनिमल' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया जा चुका है.  नए साल के मौके पर आधी रात पर मेकर्स की ओर से 'एनिमल' के फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर किया गया. हर तरफ रणबीर की 'एनिमल' के इस फर्स्ट लुक पोस्टर की तारीफ हो रही है. ऐसे में साउथ के मेगा सुपरस्टार प्रभास ने भी 'एनिमल' के फर्स्ट लुक पोस्टर की प्रशंसा की है. 


प्रभास को पसंद आया 'एनिमल' का फर्स्ट लुक पोस्टर


साउथ सिनेमा के 'बाहुबली' यानी ने प्रभास ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में 'एनिमल' के फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर किया है. इसके साथ प्रभास ने इस पोस्टर पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा है- 'एनिमल की पूरी टीम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा. भूषण कुमार सुपरस्टार रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना को मेरी तरफ से ढ़ेर सारी शुभकामनाएं हैं.' इस तरह से प्रभास ने 'एनिमल' की टीम को अपनी बेस्ट विशेस दी हैं.


दरअसल, 'एनिमल' के इस पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज बन गया है. हर कोई रणबीर कपूर के इस खतरनाक लुक तारीफ कर रहा है. 'एनिमल' के इस फर्स्ट लुक पोस्टर से इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि ये फिल्म एक क्राइम और एक्शन थ्रिलर होने वाली है. 




संदीप रेड्डी की वांगा की फिल्म में प्रभास


प्रभास का रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' की तारीफ करना भी लाजिमी है. क्योंकि आने वाले समय में प्रभास साउथ के दिग्गज डारेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्प्रिट' में दिखाई देगीं. ये फिल्म प्रभास के करियर की 25वीं फिल्म होंगी, जिसकी घोषणा बीते 2 साल पहले 7 अक्टबूर 2021 को की जा चुकी है. हालांकि प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्प्रिट' की शूटिंग का कोई अता-पता नहीं हैं.


यह भी पढ़ें- 'मैं बेगुनाह हूं...न्यायपालिका में है पूरा भरोसा'- Tunisha Sharma केस का मुख्य आरोपी शीजान खान