Prabhas Adipurush Look: प्रभास और कृति सेनन स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष रिलीज हो चुकी है. आज सुबह से थिएटर्स में ये फिल्म धूम मचा रही है. फिल्म का क्रेज इतना है कि इवनिंग और नाइट शो से इतर इसके मॉर्निंग शोज में भी खासी ऑडियंस पहुंच रही है. 500 करोड़ के बजट में बनी रामायण पर आधारित ये फिल्म धार्मिक मान्यता रखने वाले लोगों के लिए भी बेहद खास है.


अब ट्विटर पर भी फैंस इस फिल्म का रिव्यू देने लगे हैं. कोई इस फिल्म को रामायण का उपहास बता रहा है तो कोई फिल्म की तारीफ कर रहा है. हालांकि इन सबसे अलग एक बात सभी में आम है, वो है प्रभास की एक्टिंग. जिसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है. लोगों ने भगवान राम के रोल में प्रभास की एक्टिंग की खूब तारीफ की है. साथ ही इस बाहुबली 2 के बाद इस फिल्म को उनका कमबैक बताया.


प्रभास को मिल रहा फैंस का प्यार
ट्विटर पर फैंस प्रभास की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक फैन ने ट्वीट किया, 'प्रभास एक ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद वापस आ गए हैं.'






वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट किया, 'अभी-अभी सामसी में आदिपुरुष देखी. सच कहूं तो ये बेहतरीन फिल्म है. वीएफएक्स और बेहतर हो सकते थे और अजय-अतुल का म्यूजिक गॉड लेवल का था. प्रभास काफी मैजिकल लग रहे थे. बॉक्स ऑफिस का किंग वापस आ गया.'


 










बता दें इससे पहले प्रभास की साहो और राधे श्याम रिलीज हुई थी जो लोगों को कुछ खास रास नहीं आई थी.


रामायण पर बेस्ड है फिल्म


'आदिपुरुष' एपिक रामायण पर आधारित पौराणिक ड्रामा है. इस फिल्म को पहले 400 करोड़ के बजट में तैयार किया जाना था लेकिन बाद में इसके वीएफएक्स को बेहतर बनाने के लिए इसका बजट बढ़ा दिया गया और ये फिल्म अब 500 करोड़ के भारी भरकम बजट में तैयार हुई है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें प्रभास को राघव और कृति सेनन को जानकी के रूप में दिखाया गया है. आदिपुरुष में सैफ ने लंकेश का रोल प्ले किया है. वहीं लक्ष्मण के रूप में सनी सिंह, बजरंग के रूप में देवदत्त नाग, मेघनाथ के रूप में वत्सल सेठ नजर आएंगे. फिल्म में सोनल चौहान और तृप्ति तोरदमल का भी अहम रोल है.


यह भी पढ़ें: Jee Karda के एक सीन में टॉपलेस होने पर ट्रोल हुईं तमन्ना भाटिया, लोगों ने उठाए सवाल, बोले- 'ऐसी क्या मजबूरी थी'