Saaho Opening Collection: सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'साहो' रिलीज के काफी समय पहले से ही दर्शकों के बीच छाई हुई थी. ऐसे में शुक्रवार को फिल्म की रिलीज के बाद फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े देखने के बाद भी साफ हो गया है कि इस फिल्म को लेकर दुनिया भर में फैंस खासा उत्साहित थे. ओपेनिंग डे पर ही 'साहो' ने वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ कल्ब में एंट्री कर ली है.


हाल ही में सामने आए लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार बताया जा रहा है कि फिल्म 'साहो' ने पहले दिन 130 करोड़ से भी ज्यादा का ग्रॉस वर्ल्ड वाइड कलेक्शन अपने नाम कर लिया है.


Saaho Record: प्रभास की 'साहो' ने पहले दिन तोड़ा रजनीकांत का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, यहां जानिए





वहीं भारत की बात करें तो फिल्म के हिंदी वर्जन ने 24 करोड़ रुपए की कमाई की है, वहीं अन्य भाषाओं में इसके इतर फिल्म ने 44 करोड़ रुपए की कमाई की है. इस हिसाब से फिल्म ने कुल 68.01 करोड़ रुपए कमाई की है. भारत में फिल्म के ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 104.8 करोड़ की कमाई की है.





'साहो' (हिंदी) ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 24.40 करोड़ की शानदार कमाई की है. इस कमाई के साथ 'साहो' इस साल के सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्मों में तीसरे स्थान पर आ गई है.


Saaho Critics Review: एक्साइटमेंट के सामने फीकी है 'साहो', कमजोर कहानी और औसत है एक्शन


'साहो' ने आलिया भट्ट की कलंक और अक्षय कुमार की केसरी की पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कलंक ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 21.60 करोड़ की कमाई की थी तो वहीं केसरी ने पहले दिन 21.06 करोड़ रुपए कमाए थे. अब इन दोनों को पीछे छोड़ते हुए 'साहो' पहले दिन 24.40 करोड़ की ओपनिंग हासिल की है.


इस साल अब तक सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्मों में सलमान खान की 'भारत' सबसे ऊपर है. 'भारत' ने पहले दिन 42.30 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं दूसरे स्थान पर अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' है. फिल्म ने पहले दिन 29.16 करोड़ रुपए की कमाई की थी.


Saaho First Day Collection: नेगेटिव रिव्यूज के बावजूद 'साहो' को मिली जबरदस्त ओपनिंग, जानें कमाई