SRK vs Prabhas: क्रिसमस पर फैंस को मिलेगा डबल धमाल, SRK की ‘डंकी’ से टकराएगी Prabhas की ‘सालार’
SRK vs Prabhas: साउथ के सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'सालार' की रिलीज डेट का खुलासा हो चुका है. एक्टर की फिल्म इस साल क्रिसमस पर शाहरुख खान की 'डंकी' को टक्कर देगी.
Dunki vs Salaar: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah RukH Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) इस वक्त थिएटर्स में तहलका मचा रही है. वहीं इसके बाद एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) के जरिए लोगों का दिल जीतने वाले हैं, शाहरुख की ये फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबरों के अनुसार साउथ के सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘सालार’ (Salaar) भी क्रिसमस को रिलीज होगी और थिएटर में ‘डंकी’ को टक्कर देने वाली है.
तरण आदर्श ने फैंस को दी जानकारी
इस बात की जानकारी जानकारी इंडियन फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है. अपनी पोस्ट में तरण ने लिखा कि – ‘हां, ये सच है. इस क्रिसमस पर शाहरुख बनाम प्रभास, 'डनकी' बनाम 'सालार' होने वाला है. प्रदर्शकों को एक मेल मिला है जिसमें कहा गया है कि #Salaar इस क्रिसमस पर 22 दिसंबर 2023 को आएगी. इसका ऑफिशियली ऐलान 29 सितंबर 2023 को होगा.’
View this post on Instagram
पहले ‘जीरो’ से टकराई थी ‘केजीएफ’
तरण आदर्श ने आगे बताया कि, ये दूसरी बार है जब #HombaleFilms #SRK के साथ टकराने जा रहा है. इससे पहले साल 2018 में शाहरुख खान की फिल्म Zero की टक्कर यश की KGF से हुई थी. जिसमें ‘जीरो’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी. वहीं ‘केजीएफ’ ने शानदार प्रदर्शन किया था.’ ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन सी फिल्म् बाजी मारती है.
‘डंकी’ में शाहरुख के साथ नजर आएंगी ये एक्ट्रेस
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. एक्टर की ये फिल्म राजू हिरानी बना रहे हैं. दोनों पहली बार साथ काम करने वाले हैं. फिल्म में शाहरुख के साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें -
पति Raghav Chadha के साथ ससुराल पहुंचीं Parineeti Chopra, नई नवेली दुल्हन का घर में हुआ ग्रैंड वेलकम