Movies Release Must Watch In Theaters: शुक्रवार आने से पहले ही लोगों को नई फिल्मों का इंतजार होने लगता है. लेकिन अब तो फैंस की डिमांड और छुट्टियों को देखते हुए मेकर्स केवल शुक्रवार का इंतजार नहीं करते वह शुक्रवार से पहले भी फिल्में रिलीज कर देते हैं. इसी क्रम में आज थिएटर्स में प्रभास की कल्कि 2898 एडी रिलीज हो चुकी है. कल यानि शुक्रवार को दिलजीत दोसांझ जट्ट जूलियट 3 रिलीज होने वाली है. तो चलिए आपको बताते हैं कि थिएटर्स में इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में देखें.
ए क्वाइट प्लेस: डे वन
यह फिल्म माइकल सरनोस्की द्वारा निर्देशित और जॉन क्रॉसिंस्की और माइकल बे द्वारा निर्मित है. जो जॉन क्रॉसिंस्की के साथ उनकी काल्पनिक कहानी पर आधारित ए क्वाइट प्लेस फिल्म सीरीज की तीसरी किस्त है. फिल्म की कहानी कुछ यूं है कि जब न्यूयॉर्क शहर पर एलियन का आक्रमण होता है, तो एक महिला और अन्य बचे हुए लोग सुरक्षित जगह पर पहुंचने का रास्ता ढूंढ़ने की कोशिश करते हैं. उन्हें जल्द ही पता चल जाता है कि उन्हें बिल्कुल चुप रहना होगा, क्योंकि ये रहस्यमयी जीव थोड़ी सी भी आवाज सुनकर आकर्षित हो जाते हैं. इस फिल्म में अकादमी पुरस्कार विजेता अभिनेता लुपिता न्योंगो, जोसेफ क्विन, एलेक्स वोल्फ और जिमोन हौंसौ की शानदार अदाकारी देखने को मिलेगी.
कल्कि 2898 एडी
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह एक पौराणिक साई-फाई फिल्म है. इसमें भारतीय सिनेमा के बेहतरीन कलाकार प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी, कमल हासन आदि शामिल हैं. 600 करोड़ रुपये से अधिक के बजट में बनी यह अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म है.
जट्ट एंड जूलियट 3
जगदीप सिद्धू द्वारा निर्देशित दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा स्टारर जट्ट एंड जूलियट 3 के साथ तीन गुना अधिक मौज-मस्ती और मनोरंजन के लिए तैयार हो जाइए. रोमांटिक कॉमेडी फ्रैंचाइजी की यह तीसरी किस्त जट्ट एंड जूलियट 2 की रिकॉर्ड-तोड़ सफलता के एक दशक बाद फिर से सिनेमाघरों में लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट करने के लिए आ गई है. फिल्म में जैस्मीन बाजवा, राणा रणबीर, बी.एन. शर्मा और नासिर चिन्योती आदि मुख्य भूमिका में हैं.
यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD Twitter Review: सोशल मीडिया पर फैंस ने काटा बवाल, प्रभास की 'कल्कि' को बताया ब्लॉकबस्टर