Saaho Box Office Record: सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'साहो' शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. हिंदी समेत तीन भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है. फिल्म ने पहले दिन ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. इस शानदार कलेक्शन के साथ ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं. यहां तक की प्रभास की इस फिल्म ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के भगवान माने जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत का रिकॉर्ड भी तोड़ दिखाया है.
फिल्म 'साहो' के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने तीनों भाषाओं में 68 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन अपने नाम किया है. वहीं फिल्म के फर्स्ट डे तीनों भाषाओं के ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो ये 104 करोड़ रुपए हैं. 'साहो' ने इस शानदार कलेक्शन से रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म 'कबाली' को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि फिल्म 'कबाली' ने पहले दिन 47.2 करोड़ रुपए का कलेक्शन अपने नाम किया था.
Saaho Critics Review: एक्साइटमेंट के सामने फीकी है 'साहो', कमजोर कहानी और औसत है एक्शन
'कबाली' के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 5 करोड़ रुपए कमाए थे वहीं 'साहो' के हिंदी वर्जन ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 24 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि 'कबाली' के तेलूगु और तमिल वर्जन ने 42.2 करोड़ रुपए कमाए थे और 'साहो' ने इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. फिल्म 'साहो' के तेलूगु और तमिल वर्जन ने पहले दिन नेट 44 करोड़ रुपए की कमाई की है.
Saaho First Day Collection: नेगेटिव रिव्यूज के बावजूद 'साहो' को मिली जबरदस्त ओपनिंग, जानें कमाई
पको बता दें कि प्रभास ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली: द बिगनिंग' की फर्स्ट डे कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. 'बाहुबली: द बिगनिंग' ने पहले दिन 42.1 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अपने नाम किया था.
ये तो जगजाहिर है कि लोकप्रियता के मामले में रजनीकांत की बराबरी साउथ इंडस्ट्री में कोई नहीं कर सकता है. लेकिन बाहुबली और अब साहो के ऐसे जबरदस्त प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि प्रभास जल्द ही फिल्मों के बाद अब अपने फैन बेस और लोकप्रियता को मजबूत करते हुए रजनीकांत को टक्कर दे सकते हैं.
फिल्म साहो को भारत में 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है. साहो ने स्क्रीन्स शेयरिंग के मामले में बाहुबली 2 और रजनीकांत की साइंस फिक्शन 2.0 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अक्षय कुमार और रजनीकांत की 2.0 ग्लोबली 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. वहीं प्रभास की बाहुबली 2 को दुनियाभर में 9000 स्क्रीन्स मिली थी.
खास बात ये है कि दक्षिण भारत के साथ ही साथ नॉर्थ इंडिया में भी प्रभास की लोकप्रियता भुनाने की कोशिश की जा रही है और इस फिल्म को नॉर्थ इंडिया में 4500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है.