सुपरस्टार प्रभास की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'साहो' ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी. फिल्म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया, "क्या आप इससे बड़ी कोई और कल्पना कर सकते हैं? साहो ने विश्व स्तर पर 400 करोड़ प्लस का आंकड़ा छू लिया है."


बता दें किया 400 करोड़ इस फिल्म का ग्रॉस वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है.


आपतो बता दें कि 'बाहुबली' सीरीज के बाद प्रभास की यह पहली फिल्म है. 'साहो' की बता करें तो ये एक्शन ड्रामा है, जिसे तेलुगू, हिंदी और तमिल भाषा में एक साथ शूट किया गया है. ऐसी खबरें हैं कि फिल्म 350 करोड़ रुपये में बनी है. फिल्म में श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश और जैकी श्रॉफ भी खास भूमिकाओं में हैं. बता दें कि फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हुए हैं.





फिल्म 'साहो' को भारत में 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. 'साहो' ने स्क्रीन्स शेयरिंग के मामले में 'बाहुबली 2' और रजनीकांत की साइंस फिक्शन 2.0 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अक्षय कुमार और रजनीकांत की '2.0; ग्लोबली 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. वहीं, प्रभास की 'बाहुबली 2' को दुनियाभर में 9000 स्क्रीन्स मिली थी.


‘साहो’ हिंदुस्तानी फिल्मों के इतिहास में दूसरी सबसे महंगी फिल्म भी बताई जा रही है. इसका बजट 350 करोड़ रुपए है. फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है. इसमें प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर और मंदिरा बेदी जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे.


यहां देखिए फिल्म का PUBLIC REVIEW: