(Source: Poll of Polls)
'साहो' में प्रभास के एक्शन सीन पर खर्च हुए 90 करोड़, तबाह हुए ट्रक, हवा में उड़ी गाड़ियां
'बाहुबली 2' के बाद प्रभास की आने वाली फिल्म 'साहो' में एक्शन सीन शूट करने के लिए मेकर्स ने 90 करोड़ रुपए खर्च किेए है.
नई दिल्ली: 'बाहुबली 2' के बाद प्रभास के फैंस को उनकी आने वाली फिल्म 'साहो' का बेसब्री से इंतजार है. 'साहो' से जुड़ी एक ऐसी दिलचस्प खबर सामने आई है जिसे जानने के बाद फैंस में फिल्म देखने की बेसब्री पहले से दोगुना होने वाली हैं. साउथ की फिल्मों में एक्शन की भरमार होती है. इस मामले में 'साहो' भी खरी उतरती नजर आने वाली हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म का एक्शन सीन शूट करने के लिए मेकर्स ने 90 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.
एक्शन सीन पर खर्च होने वाले इस मेगा बजट को देखने के बाद तो फिल्म में होने वाले एक्शन के लेवल का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है. इस एक्शन सीन की बात करें तो इस सीन को शूट करने के लिए लग्जरी कारों का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि इन एक्शन सीक्वेंस को इंटरनेशनल स्टंट कोरियोग्राफर केनी बेट्स के दिशा निर्देशन में शूट किया जा रहा है.
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रभास की इस एक्शन फिल्म को रिएलिटी टच देने के लिए 7 कार और 5 ट्रक का इस्तेमाल किया गया है और इन सबकी फिल्म में धज्जियां उड़ाते हुए सुपरहीरो के तौर पर प्रभाष नजर आने वाले हैं. 'बाहुबली 2' की सफलता के बाद सभी को प्रभास से उम्मीदे कहीं ज्यादा बढ़ गई हैं.
संजय दत्त की बेटी त्रिशला ने हासिल किया लाइव का सबसे बड़ा अचीवमेंट, कड़ी मेहनत से कर दिखाया कारनामा
ऐसे में प्रभास के साथ-साथ फिल्म की पूरी टीम फैंस की उपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए काफी मेहनत कर रही है. प्रभास ने खलीज टाइम्स से इस फिल्म के बारे में बातचीत में कहा, "हमारे पास प्लान था और इसके लिए हम दो साल पहले केनी बेट्स से मिले. केनी फिल्म की शूटिंग के लिए अबु धाबी आए और उन्हें लोकेशंस बेहद पसंद आई. वह सब कुछ लाइव शूट करना चाहते थे."
इसके आगे उन्होंने बताया कि "फिल्म में 90 फीसदी चीजें जो भी नजर आने वाली हैं वह रीयल हैं. वह असली कार दिखाना चाहते थे. वह असली कारों को हवा में उड़ाना चाहते थे. हमने तकरीबन 37 कार और 5 ट्रक इस दौरान एक्शन सींस में तबाह किए हैं. हम स्पेशल इफेक्ट यूज करने के बजाय फिल्म में सब कुछ रियल चाहते थे. आमतौर पर फिल्म में 70 फीसदी स्पेशल इफेक्ट और 30 फीसदी ही असली चीजें नजर आती हैं, लेकिन यहां अबु धाबी में हमने रियल शूट को चुना. यह कुछ ऐसा होगा जिसे किसी ने भी पहले कभी नहीं देखा है."
In pics: कपूर फैमिली की सबसे छोटी बेटी शनाया हुईं ग्रेजुएट, महज 18 साल है उम्र
बता दें कि प्रभास के साथ इस फिल्म में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी नजर आने वाली हैं. फिल्म में दोनों का लुक सामने आ चुका है. प्रभास के साथ-साथ इस फिल्म में नील नितिन मुकेश, महेश मांजरेकर, मंदिरा बेदी और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे. फिल्म साल 2018 में ही रिलीज होगी हालांकि अभी तक इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई हैं.