एक्सप्लोरर
VIDEO: प्रभास की नहीं हो पाएगी शादी, निर्देशक राजामौली ने बताई इसके पीछे की वजह
Koffee With Karan : बाहुबली प्रभास की शादी से जुड़ी आए दिन कोई न कोई खबर आती रहती है. प्रभास का नाम साउथ की ही एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी से लंबे समय से जोड़ा जा रहा है. लेकिन हाल ही में करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में पहुंचे प्रभास ने अपने अफेयर और शादी की खबरों को लेकर कई खुलासे किए.
![VIDEO: प्रभास की नहीं हो पाएगी शादी, निर्देशक राजामौली ने बताई इसके पीछे की वजह prabhas will never get married director rajamauli reveals reason behind it on koffee with karan VIDEO: प्रभास की नहीं हो पाएगी शादी, निर्देशक राजामौली ने बताई इसके पीछे की वजह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/18101233/prabhas.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Koffee With Karan : बाहुबली प्रभास की शादी से जुड़ी आए दिन कोई न कोई खबर आती रहती है. प्रभास का नाम साउथ की ही एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी से लंबे समय से जोड़ा जा रहा है. लेकिन हाल ही में करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में पहुंचे प्रभास ने अपने अफेयर और शादी की खबरों को लेकर कई खुलासे किए.
चैट शो में पहुंचे प्रभास ने उन सब खबरों पर रोक लगा दी जिनमें ये दावा किया जा रहा था कि अनुष्का शेट्टी उनकी प्रेमिका हैं. प्रभास ने करण के सवाल पर कहा, 'अगर आप किसी के साथ दो साल तक लगातार काम करते हैं तो उससे एक खास रिश्ता बन जाता है लेकिन मैं अनुष्का को डेट नहीं कर रहा था. आप चाहें तो मेरे निर्देशक से पूछ सकते हैं.'
वहीं, जब बाहुबली के निर्देशक राजामौली से प्रभास की शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि उनकी शादी नहीं हो पाएगी. इसके पीछे की वजह भी राजामौली ने बताई. राजामौली ने कहा, 'मुझे लगता है कि प्रभास शायद शादी नहीं कर पाएंगे क्योंकि वो बहुत आलसी हैं. शादी के लिए लड़की ढूंडना, सबको इन्वाइट करना, प्रोग्रमा ऑर्गेनाइज करना और पार्टियां रखना प्रभास के लिए बहुत ज्यादा है. शादी के लिए प्रभास बहुत आलसी हैं.'View this post on InstagramWho do you think will get married first? #KoffeeWithKaran #KoffeeWithTeamBaahubali
शो के दौरान राजामौली ने बताया कि ये वाकई चौकाने वाली बात है कि कोई अभिनेता इतना शर्मीला भी हो सकता है. प्रभास को भीड़ पसंद नहीं है. भीड़ मतलब इन्हें तीन लोगों से ज्यादा पसंद नहीं. रैपिड फायर राउंड में करण ने जब पूछा के तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में सबसे सेक्सी अभिनेत्री कौन है. इस पर प्रभास ने कहा, "अनु्ष्का." अनुष्का, काजल और तमन्ना में से किसको अपनी को-स्टार के तौर पर देखना चाहेंगे इस सवाल पर भी प्रभास ने अनुष्का का ही नाम लिया. हालांकि उन्होंने कहा कि इसका अफवाहों से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि अनुष्का पिछले 8 सालों से उनकी दोस्त हैं और वो बेस्ट हैं. बता दें कि करण जौहर के चैट शो में प्रभास, राणा दग्गुबाती और निर्देशक एस एस राजामौली पहुंचे थे.View this post on InstagramWho do you think will get married first? #KoffeeWithKaran #KoffeeWithTeamBaahubali
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)