Adipurush के फ्लॉप होने के बाद भी प्रभास को नहीं हुआ कोई नुकसान! इस फिल्म लिए वसूल रहे मोटी फीस
Prabhas: प्रभास की लास्ट रिलीज फिल्म आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है. हालांकि प्रभास पर इसका कोई निगेटिव असर नहीं पड़ा है. जानें वह KD-The Devil के लिए कितनी फीस ले रहे हैं.
Prabhas: सुपरस्टार प्रभास की भारत में ही नहीं बल्कि पूरे दुनियाभर में बहुत से फैंस हैं. एसएस राजामौली की बाहुबलि से उन्हें इतना प्यार मिला है, जिसके बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं होगा. हाल ही में रिलीज हुई उनकी आदिपुरुष से भी लोगों की बाहुबलि जैसी ही उम्मीदें थीं. हालांकि इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर दम तोड़ दिया है.
KD-The Devil के लिए मिल रही इतनी फीस
प्रभास से जुड़ी लेटेस्ट खबर अब यह आ रही है कि उन्होंने कन्नड़ प्रोडक्शन हाउस केवीएन प्रोडक्शन्स की फिल्म KD-The Devil साइन की है. यह फिल्म भी कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी. आदिपुरुष के फ्लॉप होने का प्रभास के करियर पर कोई असर होता नहीं दिख रहा क्योंकि अगर न्यूज 18 की रिपोर्ट की मानें, तो KD के लिए प्रभास को 100 करोड़ रुपए की फीस दी जा रही है.
View this post on Instagram
दूसरे प्रोजेक्ट्स में भी नजर आएंगे प्रभास
पहले खबरें आ रही थी कि आदिपुरुष के फ्लॉप होने का असर प्रभास की आने वाली फिल्म सलार पर पड़ेगा. हालांकि कहा जा रहा है कि सलार के लिए जो हाइप क्रिएट की गई है, उस पर आदिपुरुष की विफलता का कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को KGF फेम प्रशांत नील बना रहे हैं और इसके लिए एक्साइटिंग थिएरेटिकल ऑफर्स भी मिल रहे हैं. माना जा रहा है कि फिल्म अपनी रिलीज से पहले 500 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लेगी. पोर्टल ने सूत्र के हवाले से लिखा है कि यह फिल्म एसएस राजामौली की RRR की प्री-रिलीज बिजनेस से ज्यादा अच्छी कमाई करेगी. प्रभास के अलावा इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू भी हम किरदारों में हैं.
यह भी पढ़ें: