'तीर-कमान' के मुरीद हुए 'बाहुबली', तलवार के बाद पहली पसंद बनी तीरंदाजी
!['तीर-कमान' के मुरीद हुए 'बाहुबली', तलवार के बाद पहली पसंद बनी तीरंदाजी Prabhass Special Attachment To The Archery 'तीर-कमान' के मुरीद हुए 'बाहुबली', तलवार के बाद पहली पसंद बनी तीरंदाजी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/04/22160106/prabhash.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: प्रभास न केवल बाहुबली के लिए तलवारबाजी सीख चुके हैं बल्कि तीरंदाजी के लिए भी कड़ी अभ्यास कर चुके हैं. लेकिन अब उन्हें तीरंदाजी के प्रति खासा रूचि हो गई है और इसिलए अब वह तीरंदाजी के मैच भी देखना पसंद करते है.
प्रभास ने काफी वक्त तक तीरंदाजी सीखी थी, क्योंकि बाहुबली के दोनों पार्ट्स के लिए यह जरूरी था. लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता गया, प्रभास की इस खेल के प्रति रुचि भी बढ़ती गयी और अब तो आलम ये है कि असल जिंदगी में वक्त निकालकर प्रभास तीरंदाजी करना पसंद करते है. एक्टर यूट्यूब पर तीरंदाजी के मैच भी देखते है और अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकाल कर लाइव टूर्नामेंट का लुत्फ उठाना नहीं भूलते. प्रभास को खास तौर पर फिल्म के लिए पेशेवर खिलाड़ियों की एक टीम ने ट्रेन किया.
"बाहुबली 2" के एक पोस्टर में प्रभास ने जब धनुष और तीर अपने हाथ मे थामा तो हर कोई उनका मुरीद हो गया था. यह पोस्टर इतना फेमस हुआ कि प्रभास के हर फैंस को उनकी इस फिल्म का और बेसब्री से इंतजार है.
एआरकेए इंटरटेनमेंट इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है. वही एस एस राजामौली की तरफ से निर्देशित इस फिल्म में राणा दग्गुबती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी और सत्यराज लीड रोल में नजर आएंगे, साथ ही एक्टर प्रभास भी अपनी अहम मौजूदगी महसूस करवाएंगे.
फिल्म 28 अप्रैल, 2017 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)