‘पद्मावती’ के विरोध पर बोले प्रकाश झा- ये कोई नई घटना नहीं
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ का आरोप है और व्यापक पैमाने पर विरोध के साथ ही इस पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग हो रही है.संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ का आरोप है और व्यापक पैमाने पर विरोध के साथ ही इस पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग हो रही है.
कोलकाता: बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर प्रकाश झा ने कहा है आने वाली फिल्म 'पद्मावती' के खिलाफ विरोध कोई नयी घटना नहीं है और भारत जैसे लोकतंत्र में लोगों को विरोध करने का अधिकार है.
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ का आरोप है और व्यापक पैमाने पर विरोध के साथ ही इस पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग हो रही है.
झा ने कहा , ‘‘लोगों के बोलने में कोई बुराई नहीं है. ये हमेशा होता रहा है. हो सकता है कि आपको मेरी कई बातें पसंद नहीं हो लेकिन आप ये नहीं चाहेंगे कि मै चला जाऊं या मुझे समाप्त करना चाहेंगे. यह हमेशा होता है.’’
वह 23वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव से इतर प्रेस मीट को संबोधित कर रहे थे. बीजेपी के अनेक नेताओं ने सेंसर बोर्ड से पद्मावती पर रोक लगाने की मांग की. झा जो कि हमेशा ही सेंसरशिप के खिलाफ रहे हैं , उन्होंने कहा बोर्ड के पास ‘‘कुछ भी करने की शक्तियां हैं.’’