Prakash Jha Slammed Bollywood Stars: 'गंगाजल', 'राजनीति' और 'आश्रम' जैसी फिल्में-वेब सीरीज देने वाले निर्देशन और एक्टर प्रकाश झा इन दिनों अपनी फिल्म 'मट्टो की साइकिल' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उन्हें हर सामाजिक और राजनैतिक मुद्दों पर बात करने के लिए भी जाना जाता रहा है. हालांकि हाल ही में उनका गुस्सा बॉलीवुड के कुछ सितारों पर फूट पड़ा है.


जैसा कि सभी जानते हैं, कुछ गिनी-चुनी फिल्मों को छोड़ दिया जाए तो बॉलीवुड फिल्मों का इस साल बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा है. हर फिल्म रिलीज होते ही औंधे मुंह गिर जा रही है. फिल्में अपना बजट तक नहीं वसूल कर पा रही हैं. ऐसे में फिल्ममेकर प्रकाश झा (Prakash Jha) ने फिल्मों के निराशाजनक प्रदर्शन पर अपनी राय रखी है (Prakash Jha Slammed Bollywood) और बॉलीवुड के कुछ सितारों के लिए गुस्सा जाहिर किया है.


'प्रोड्यूसर्स एक्टर्स के नौकर बन गए हैं' 
प्रकाश झा ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म प्रोड्यूसर्स और कंटेट लिखने वालों पर तंज कसते हुए कहा, 'उन्हें अब यह लगने लगा है कि बड़े स्टार्स की बदौलत वो अपनी फिल्मों को हिट करवा सकते हैं. अगर किसी स्टार को 4 फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट मिला जिससे 400 करोड़ रुपये उसके खाते में जा रहे हैं, तो वो कंटेट के लिए क्यों परेशान होगा. अगर स्थिति ऐसी है कि 3 महीने में प्रोडक्शन शुरू करने की जरूरत है क्योंकि निर्माता के पास अभिनेताओं की तारीखें हैं तो कुछ अच्छा नहीं निकल सकता'.


'स्टार्स को गुटखा बेचने से फुरसत नहीं'
प्रकाश झा ने आगे कहा, 'स्टार्स साल में 3 फिल्में बनाएंगे तो कहानी पर काम करने का समय कहां है. वो फिल्म नहीं बना रहे हैं. उन्हें फुरसत मिलती है तो जिन फिल्मों को दर्शकों ने पहले ही देख लिया है उसके रीमेक का राइट्स लेकर वो बना देते हैं. हमारे यहां स्टार्स तो गुटखा बेच रहे हैं आजकल. आप देखिए आखिर किस तरह की शिक्षा दे रहे हैं हम. जितने बड़े स्टार्स हैं वो सभी गुटखा बेच रहे हैं. जब उन्हें फुर्सत होगी तो अच्छी कहानी के लिए खुद मेरे पास आएंगे'.


यह भी पढ़ें- Jhalak Family Special में फूट-फूटकर रोए कंटेस्टेंट्स, निया शर्मा, गश्मीर से लेकर शिल्पा शिंदे ने सुनाई आपबीती


पत्नी से तलाक के बाद हनी सिंह की वापसी का ऐलान! क्या ला पाएंगे अपना खोया हुआ चार्म?