Prakash Mehra Birth Anniversary: बॉलीवुड के ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर माने जाते थे प्रकाश मेहरा, अमिताभ बच्चन की डूबती नैया 'जंजीर' से लगाई थी पार
Prakash Mehra Birth Anniversary: प्रकाश मेहरा बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर्स की लिस्ट में गिने जाते थे. प्रकाश मेहरा ने ही अमिताभ बच्चन के करियर को फर्श से अर्श पर पहुंचाया था.
![Prakash Mehra Birth Anniversary: बॉलीवुड के ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर माने जाते थे प्रकाश मेहरा, अमिताभ बच्चन की डूबती नैया 'जंजीर' से लगाई थी पार Prakash Mehra Birth Anniversary Amitabh Bachchan Movie Zanzeer know unknown facts Prakash Mehra Birth Anniversary: बॉलीवुड के ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर माने जाते थे प्रकाश मेहरा, अमिताभ बच्चन की डूबती नैया 'जंजीर' से लगाई थी पार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/13/674117e0ea76dfb18747ed54889ff7371689231687403209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prakash Mehra Birth Anniversary: प्रकाश मेहरा हिंदी सिनेमा के बेहतरीन डायरेक्टर की लिस्ट में शुमार हैं. मेहरा का जन्म 13 जुलाई 1939 को बिजनौर में हुआ था और उनकी शुरुआती जिंदगी काफी मुश्किलों से भरी हुई रही थी. आठ साल की उम्र में प्रकाश मेहरा के पिता ने उन्हें छोड़ दिया था.
अमिताभ बच्चन के गॉडफादर माने जाने वाले प्रकाश मेहरा हिंदी सिनेमा में डायरेक्टर बनने से पहले कई पदों पर रहे. प्रकाश मेहरा ने 1968 में 'हसीना मान जाएगी' से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म ने प्रकाश मेहरा की जिंदगी बदल दी और उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज प्रकाश मेहरा की बर्थ एनिवर्सरी पर चलिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं.
प्रकाश मेहरा ने अमिताभ बच्चन के करियर को बुलंदी तक पहुंचाया
प्रकाश मेहरा ने अमिताभ बच्चन के करियर को बुलंदी तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था. वो प्रकाश मेहरा ही थे जिन्होंने अमिताभ को अपनी फिल्म जंजीर के लिए कास्ट किया था. ये फिल्म उस समय बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसी के साथ अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह बन गए थे.
अमिताभ को ‘जंजीर’ में कास्ट करने के लिए प्रकाश मेहरा को सुनने पड़े थे ताने
अमिताभ बच्चन को प्रकाश मेहरा ने उस समय अपनी फिल्म ‘जंजीर’ में कास्ट किया था जब एक्टर की लगातार 12 फिल्में फ्लॉप हो गई थी. उस समय प्रकाश मेहरा को अमिताभ को कास्ट करने के लिए काफी ताने भी सुनने पड़े थे. दरअस उस दौरान अमिताभ बच्चन पर फ्लॉप एक्टर का तमगा लग गया था और कोई उनके साथ काम करने के लिए तैयार नहीं था. लेकिन प्रकाश मेहरा की ‘जंजीर’ अमिताभ के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई और इस फिल्म ने एक्टर की लाइफ बदलकर रख दी. फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो ऑडियंस ने इसे बेहद पसंद किया. ‘जंजीर’ ब्लॉक बस्टर हो चुकी थी और कभी अमिताभ को फ्लॉप एक्टर कहने वाले तमाम डायरेक्टर उनके घर के बाहर लाइन लगाकर खड़े.
‘जंजीर’ के लिए अमिताभ नहीं थे प्रकाश मेहरा की पहली पसंद
वैसे बता दें कि जंजीर के लिए अमिताभ बच्चन प्रकाश मेहरा की पहली चॉइस नहीं थे. फिल्म के लिए अमिताभ को कास्ट करने से पहले प्रकाश मेहरा ने चार हीरो को अप्रोच किया था लेकिन किसी ने भी ऑफर को एक्सेप्ट नहीं किया. इसके बाद प्राण ने प्रकाश मेहरा को अमिताभ बच्चन का नाम सुझाया और उनकी बॉम्बे टू गोवा फिल्म देखने की सलाह. प्राण के कहने पर प्रकाश मेहरा ने फिल्म देखी और उन्हें अमिताभ जंच गए. फिर क्या था जंजीर अमिताभ बच्चन को मिल गई और इसने इतिहास रच दिया.
‘जंजीर’ बनाने के लिए प्रकाश मेहरा ने पत्नी के गहने गिरवी रख दिए थे
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रकाश मेहरा ने जंजीर को बनाने के लिए अपना सब कुछ गिरवी रख दिया था. यहां तक कि उन्होंने अपनी पत्नी के गहने भी गिरवी रख दिए थे. वहीं जब फिल्म रिलीज हुई थी उनकी सारी मेहनत कामयाब साबित हुई. कहा जाता है कि प्रकाश मेहरा हॉलीवुड फिल्म भी बनाने वाले थे.
यह भी पढ़ें:-Throwback Bollywood: उस रात तब्बू के साथ क्या हुआ था? जब शराब के नशे में जैकी श्रॉफ ने पार कर दी हद...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)