Prakash Raj Adopted Village Progress: अभिनेता प्रकाश राज (Prakash Raj) का इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार है. प्रकाश राज न सिर्फ साउथ बल्कि बॉलीवुड में भी अपने शानदार अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं. प्रकाश राज अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. एक्टर फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में छाए रहते हैं. अब प्रकाश राज एक बार फिर से अचानक सुर्खियों में छा गए हैं. इस बार एक्टर अपने सामाजिक काम को लेकर चर्चा में है.
अभिनेता प्रकाश राज ने हाल ही में एक गांव को गोद लिया है. लेकिन एक्टर अब उस गांव के प्रोग्रेस को लेकर सुर्खियों में है. दरअसल , प्रकाश राज ने तेलंगाना के पिछडे महबूबनगर जिले के कोंडारेडिपल्ले गांव को गोद लिया था. अब पंचायत राज एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री तारकरामा ने गांव के प्रोग्रेस को देखते हुए अभिनेता प्रकाश राज की तारीफ की है.
तारकरामा ने एक लेटेस्ट ट्वीट शेयर किया है. इस ट्वीट के साथ ही उन्होंने बहुत सारी तस्वीरें भी शेयर की है. ये सभी फोटोज उसी गांव की हैं जिसे प्रकाश राज ने गोद लिया है. इन सभी तस्वीरों में उस गांव के तरक्की और विकास की झलक साख देखने को मिल रही है. फोटोज़ में गांव में पक्की सड़कें बनी नजर आ रही हैं.
इन हिट बॉलीवुड फिल्मों में भी किया है काम
वहीं इस ट्वीट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- ये है वो गांव जिसे अभिनेता प्रकाश राज ने गोद लिया है. स्थानीय विधायक के साथ मिलकर हुई शानदार प्रगति और इसके नीचे है गांव के प्रोग्रेस की तस्वीरें हैं. बता दें कि प्रकाश राज साउथ के फेमस अभिनेता है. इसके साथ ही उन्होंने वॉन्टेड, एंटरटेनमंट, हीरोपंति, सिंघम, गोलमाल अगेन, दबंग जैसी कई हिट फिल्मों में भी काम किया है.