Prakash Raj On Brahmastra: पिछले कई दिनों से बॉलीवुड फिल्मों का सोशल मीडिया पर बायकॉट किया जा रहा था. हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बायकॉट की भेंट चढ़ गई. इसी तरह एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर बहिष्कार हुआ. हालांकि इस फिल्म ने अपनी कामयाबी से सबको हैरान कर दिया. इस बीच अब मशहूर अभिनेता प्रकाश राज (Prakash Raj) ने ब्रह्मास्त्र का बायकॉट करने वाले लोगों से सवाल किया है.


ब्रह्मास्त्र का बायकॉट करने वालों...


गौरतलब है कि प्रकाश राज अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जाने जाते हैं. अक्सर प्रकाश का नाम किसी न किसी मुद्दे को लेकर चर्चा का विषय बनता रहता है. इतना ही नहीं अपने बयानों को लेकर भी प्रकाश राज सुर्खियां बटोरते रहते हैं. हाल में ब्रह्मास्त्र के बहिष्कार को लेकर प्रकाश राज ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इस फिल्म को बायकॉट करने वालों पर तंज कसा है. दरअसल प्रकाश राज ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अजय कामंथ के ट्वीट को रीट्वीट किया है. सवालिया अंदाज में उन्होंने लिखा कि क्या ब्रह्मास्त्र की बॉक्स ऑफिस कमाई भक्तों के बायकॉट ट्रेंड पर भारी पड़ गई है. प्रकाश के इस ट्वीट पर लोगों सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग प्रकाश के समर्थन में तो कुछ खिलाफ में राय रख रहे हैं.






ब्रह्मास्त्र ने की जबरदस्त कमाई


दरअसल सोशल मीडिया पर रिलीज से पहले ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का जमकर बायकॉट देखने को मिला. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि कहीं रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म भी बहिष्कार की भेंट न चढ़ जाए, लेकिन ओपनिंग डे पर ग्लोबली 75 करोड़ की कमाई कर ब्रह्मास्त्र ने इतिहास रच दिया. इसके साथ ही फर्स्ट वीकेंड पर ब्रह्मास्त्र ने वर्ल्डवाइड 225 करोड़ का जादुई आंकड़ा भी पार कर लिया है. ब्रह्मास्त्र के इस प्रदर्शन से ये साफ जाहिर होता है कि बायकॉट ट्रेंड का फिल्म पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.


ये भी पढ़ें-


Entertainment News Live: ब्रह्मास्त्र ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, तारक मेहता को इस एक्टर ने किया रिप्लेस


Brahmastra OTT Release: इस महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाएगी रणबीर-आलिया की फिल्म, जानिए कब और कहां होगी रिलीज