लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हारे प्रकाश राज बोले- मेरे गाल पर करारा तमाचा
लोकसभा चुनावों में हुई करारी हार के बाद बॉलीवुड अभिनेता प्रकाश राज ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए कहा है कि ये उनके गाल पर करारा तमाचा है लेकिन सेक्युलर भारत के लिए वो अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों की घोषणा हो चुकी है. इस बार के लोकसभा चुनावों में काफी सारे सितारे पहली बार मैदान में उतरे थे. जहां सनी देओल समेत कई सितारे जीत का जश्न मना रहे हैं वहीं प्रकाश राज, उर्मिला मातोंडर, श्त्रुघन सिन्हा और पूनम सिन्हा समेत कई सितारे हार का सामना कर रहे हैं. ऐसे में सेंट्रल बैंग्लुरू सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अभिनेता प्रकाश राज ने अपनी हार को स्वीकारते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए अपना रिएक्शन दिया है.
प्रकाश राज ने नतीजों की घोषणा के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, "मेरे गाल पर जोरदार तमाचा...और भी ट्रोल, बेइज्जती, और गालियां आई हैं, फिर भी मैं अपने स्टैंड पर खड़ा रहूंगा, सेक्युलर भारत के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी, एक कठिन सफर अब शुरू हो चुका है, उन सभी का धन्यवाद जिन्होंने इस सफर में मेरा साथ दिया, जय हिंद."
गौतम गंभीर से लेकर सनी देओल ये सेलेब्स उतरे चुनावी रण में, जानिए किस सितारे का है कैसा हाल
a SOLID SLAP on my face ..as More ABUSE..TROLL..and HUMILIATION come my way..I WILL STAND MY GROUND ..My RESOLVE to FIGHT for SECULAR INDIA will continue..A TOUGH JOURNEY AHEAD HAS JUST BEGUN ..THANK YOU EVERYONE WHO WERE WITH ME IN THIS JOURNEY. .... JAI HIND
— Prakash Raj (@prakashraaj) May 23, 2019
बता दें कि अभिनेता प्रकाश राज बेंगलुरु सेंट्रल से निर्दलीय चुनाव लड़े. वह मोदी सरकार के भी प्रमुख आलोचक रहे हैं. उन्होंने हाल ही में आए एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज करते हुए ट्वीट भी किया था. इसके साथ ही प्रकाश राज ने प्रधानमंत्री मोदी की हाल ही में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भी निशाना साधा था.
धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी और बेटे सनी देओल को खास अंदाज में दी बधाई
With the EXIT POLLS ....Let some DAY DREAM that NIGHTMARE will come back. But ON 23 rd ...I BELIEVE CITIZENS will PROVE it WRONG ..till then let’s sing n celebrate...what BAPU JI Taught us ...pls retweet n share ???????????? pic.twitter.com/qaO3WotJAt
— Prakash Raj (@prakashraaj) May 19, 2019